विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2013

पीएम के तौर पर सोनिया मंज़ूर नहीं, राहुल में नहीं काबिलियत : सुषमा

पीएम के तौर पर सोनिया मंज़ूर नहीं, राहुल में नहीं काबिलियत : सुषमा
मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के दौरान:

भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि सोनिया गांधी मेरे देश की प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं। एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से बात करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि सोनिया गांधी से मेरे सामान्य रिश्ते हैं, लेकिन मुझे उनसे एक ही दिक्कत है, वह मेरे देश की प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं।

सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती और उन्हें लगता है कि मीडिया भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। सुषमा ने सवाल किया कि राहुल एंग्री यंग मैन हैं या सामाजिक कार्यकर्ता... उन्होंने देश का प्रधानमंत्री होने की काबिलियत दिखाई ही कहां है...।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, Sushma Swaraj, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Madhya Pradesh Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013