यह ख़बर 10 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने 52 प्रत्याशियों के नाम को दी मंजूरी

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीत केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक कर 4 दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 52 प्रत्याशियों के नाम पर हरी झंडी दे दी।

पार्टी ने हालांकि शनिवार को सूची जारी नहीं की है और उम्मीद है कि सोमवार के बाद सूची जारी की जाएगी। दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं।

सूत्रों ने कहा कि अधिकांश मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा जा रहा है। जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं उन्हें शायद टिकट पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस ने सोमवार को 31 नाम पर फैसला लिया था, लेकिन बाद में उनमें से 12 प्रत्याशियों के नाम पर फैसला बदल लिया। सूत्रों ने बताया जिनके नाम पर फैसला बदला गया है उनमें दो मंत्री भी शामिल हैं। पार्टी के पास अभी 43 विधायक हैं।