विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2013

नरेंद्र मोदी को इतिहास की ट्यूशन दिलाए भाजपा : दिग्विजय सिंह

नरेंद्र मोदी को इतिहास की ट्यूशन दिलाए भाजपा : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह की फाइल तस्वीर
इंदौर:

देश की ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष किया कि भाजपा को चाहिए कि वह अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को इतिहास की ट्यूशन दिलाए।

दिग्विजय ने शनिवार रात आजाद नगर में चुनावी सभा में कहा, आजकल भाजपा को मोदी का बुखार चढ़ा है। लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को देश के उस इतिहास की भी जानकारी नहीं है, जो हमारे यहां 12वीं में पढ़ाया जाता है। उन्होंने व्यंग्य किया, भाजपा को मोदी को ट्यूशन दिलानी चाहिए, ताकि उन्हें देश का इतिहास मालूम हो सके।

कांग्रेस महासचिव ने मोदी को 'फेकू नम्बर एक' करार देते हुए कहा, मैंने मोदी के 300 झूठ इकट्ठे कर रखे हैं। मैं इन झूठों को जल्द ही फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड कराने वाला हूं। दिग्विजय ने केशूभाई पटेल से लेकर लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा, जिस हाथ ने मोदी को आगे बढ़ाया, उसे उन्होंने काटा है। अब भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का नम्बर है।

कांग्रेस महासचिव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने वाले विकास के दावों को खोखला बताते हुए उन्हें 'फेकू नम्बर दो' बताया। उन्होंने कहा कि शिवराज के भाई नरेंद्र के कथित भ्रष्टाचार की सीडी सामने आ गई है, लेकिन इसकी शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कोई जांच नहीं कर रही है, क्योंकि वह मुख्यमंत्री के भाई हैं। दिग्विजय ने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की मिलीभगत से करीब 1,000 'मुन्ना भाइयों' को चिकित्सा महाविद्यालयों में फर्जी तरीके से प्रवेश दिलवाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013, Digvijay Singh, Narendra Modi, Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013