राजधानी में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, यहां का चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए हर पार्टी की ओर से जमकर पसीना बहाया जा रहा है।
आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यहां तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां शाहदरा, सुल्तानपुर माजरा और चांदनी चौक इलाके में हो रही हैं। इसके अलावा सुषमा स्वराज भी दिल्ली में चार जनसभाओं को संबोधित करने जा रही हैं। सुषमा स्वराज की ये सभाएं - मुंडका, बवाना, रिठाला और बादली इलाके में होनी हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पश्चिमी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की दिल्ली में यह पहली रैली है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती नरेला में एक रैली को संबोधित करेंगी, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने उम्मीदवारों के लिए आज और कल कई इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं