विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

दिल्ली में चुनावी पारा चढ़ा, आज रैलियों का रेला

नई दिल्ली:

राजधानी में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, यहां का चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए हर पार्टी की ओर से जमकर पसीना बहाया जा रहा है।

आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यहां तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां शाहदरा, सुल्तानपुर माजरा और चांदनी चौक इलाके में हो रही हैं। इसके अलावा सुषमा स्वराज भी दिल्ली में चार जनसभाओं को संबोधित करने जा रही हैं। सुषमा स्वराज की ये सभाएं - मुंडका, बवाना, रिठाला और बादली इलाके में होनी हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पश्चिमी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की दिल्ली में यह पहली रैली है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती नरेला में एक रैली को संबोधित करेंगी, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने उम्मीदवारों के लिए आज और कल कई इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली, दिल्ली में चुनावी रैली, नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, Assembly Elections 2013, Delhi Polls, Assembly Polls 2013, Narendra Modi, Manmohan Singh