नई दिल्ली:
दिल्ली में पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी कई खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कहीं अन्ना और अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेद की खबरें आती हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए अपना विजन जारी कर दिया है।
पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया है।
बिजली की दर में 50 फीसदी की कटौती की जाएगी साथ ही दिल्ली में सत्ता में आने पर एफडीआई पर रोक लगेगी।
आम आदमी पार्टी इसके साथ ही 15 दिन में दिल्ली जनलोकपाल बिल लाने का भी वादा कर रही है। हर वॉर्ड में नागरिक सुरक्षा दस्ता भी बनाया जाएगा।
इसमें सभी अनधिकृत कालोनियों को नियमित किया जाएगा और हर घर में साफ पानी पहुंचाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, आप, आप का घोषणापत्र, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में चुनाव, विधानसभा चुनाव 2013, Aam Aadmi Party, Aap Manifesto, Delhi Election, Assembly Polls 2013