विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

पाटीदार आरक्षण पर घिरती गुजरात सरकार, भाजपा के ही विधायक उतरे हार्दिक के समर्थन में

पाटीदार आरक्षण पर घिरती गुजरात सरकार, भाजपा के ही विधायक उतरे हार्दिक के समर्थन में
पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: सूरत में बुधवार को पाटीदार समाज ने करीब 6 महिने से जेल में बंद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को जेल से छुड़वाने और पटेल समाज को जल्द आरक्षण देने की मांग को लेकर एक दिन का धरना का आयोजन हुआ।

इसमें राज्यभर के कई पटेल नेता पहुंचे औऱ एक दिन के सांकेतिक धरने औऱ उपवास में शिरकत की। महत्वपूर्ण है कि इस धरने का मकसद जल्द से जल्द हार्दिक पटेल को जेल से छुड़वाने का है। हार्दिक पटेल के खिलाफ गुजरात सरकार ने ही राजद्रोह का मामला दर्ज कर रखा है।

पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस औऱ राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए उसके खिलाफ केस दर्ज है। हैरानी तब हुई जब एक तरफ राज्य की आनंदीबेन पटेल के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार हार्दिक पटेल की जमानत का कोर्ट में विरोध कर रही है और उसे छुड़वाने के लिए हो रहे धरने में खुद भाजपा के कुछ विधायक पहुंचे।

भाजपा के सूरत से विधायक कुमार कानाणी और प्रफुल्ल पानसेरिया ने शिरकत की, भाजपा की सूरत शहर की मेयर अस्मिता शिरोया भी समर्थन देने पहुंची। इससे चर्चा शुरू हुई है कि क्या अब राज्य में मुख्यमंत्री का विरोध खुद भाजपा में ही तेज़ हो रहा है। पटेल आंदोलन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल घिरती नजर आ रही हैं और पटेल समाज के साथ समाधान की सभी कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई-अहमदाबाद में ‘म्युकोरमाइकोसिस’ अलर्ट, कम इम्यूनिटी वाले मरीज़ों में फैल रही है बीमारी
पाटीदार आरक्षण पर घिरती गुजरात सरकार, भाजपा के ही विधायक उतरे हार्दिक के समर्थन में
बिना नंबर की सुपर कार चलाना पड़ा बहुत महंगा, सामान्य लक्जरी कार की कीमत के बराबर जुर्माना
Next Article
बिना नंबर की सुपर कार चलाना पड़ा बहुत महंगा, सामान्य लक्जरी कार की कीमत के बराबर जुर्माना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com