जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी के साथ-साथ मजेदार ट्वीट (Zomato Funny Tweet) के लिए भी जाना जाता है. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया. इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जोमैटो (Zomato) का यह ट्वीट पढ़कर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से भारत के मशहूर स्ट्रीट फूड गोलगप्पे को लेकर एक ट्वीट किया. जैसा कि आप जानते हैं गोलगप्पे के कई नाम है जैसे पानी पुरी, बताशे, फुचका, आप इसे जिस भी नाम से इसे जानते हो लेकिन इसके स्वाद को याद करते हुए बस मुंह में पानी ही आता है.
जैमेटो के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन से यह बात साफ हो गई है कि इसे लेकर भारतीय कितने क्रेजी हैं. बता दें कि जोमैटो इंडिया ने ट्वीट किया, हम उम्मीद करते हैं कि आप 'पानी पुरी' के बिना ठीक होंगे. आप खुद को मजबूत बनाए रखें. जोमैटो के ट्वीट करते ही लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे.
we hope everyone is doing okay without pani puri, please stay strong we can get through this ????
— Zomato India (@ZomatoIN) March 29, 2020
लोगों ने जोमैटो इंडिया को रिट्वीट करते हुए कहा कि, बॉस घर पर पानी पुरी भेजो या चुप रहो.
Boss, ya toh ghar pe paani puri bhejiye ya chup rahiye rulaiye mat. https://t.co/DPpUBkKF2j
— Gautam S. Mengle | گوتم مینگلے (@NotMengele) March 29, 2020
एक दूसरे यूजर्स ने कहा कि 'हां भाई याद दिला के और मजे ले लो'.
Haan bhai aur yaad dila k maze le lo https://t.co/988bOOunsM
— Green Chilli???? (@Tangy_Chilli_) March 29, 2020
आइए आपको पढ़ाते हैं लोगों के मजेदार ट्वीट. बता दें कि जोमैटो के इस ट्वीट को अबतक 400 लाइक्स मिल चुके हैं.
girls these days mujhe pani puri khaani hai pic.twitter.com/tLeXANe3Yy
— Vikas Nainani (@nainani_vikas) March 29, 2020
थोड़ा और तीखा भैया pic.twitter.com/yUYCneaWnN
— ❁ Ashique Faqoor ???????? (@HigherBP) March 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं