फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का एक राइडर सोनू (Sonu Video) इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसके कई वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स सोनू की स्माइल और उसके बात करने के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. सोनू के वीडियो इस कदर वायरल हुए कि जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल की डिस्पले पिक्चर (DP) बदल डाली. जोमैटो ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल की DP में सोनू की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाई और ट्वीट किया, 'अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है.' इस हैंडल के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
बता दें कि सोनू का सबसे पहला वीडियो 'टिकटॉक' यूजर दानिश अंसारी ने रिकॉर्ड किया था. दानिश ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखते ही देखते सोनू का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. लोग सोनू की मुस्कान और बड़ी मासूमियत से उसके बात करने के अंदाज पर फिदा हो गए. सोनू वीडियो में दानिश के सवालों के जवाब दे रहा है.
— राष्ट्र सेवक (@frankmartynn) February 28, 2020
वीडियो में सोनू बता रहा है कि वह 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर 350 रुपये मिलते हैं. दानिश सोनू से जब पूछता है कि कंपनी से कुछ खाने को मिल जाता है तो वह कहता है, 'हां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो हो जाएगा अपना.' सोनू कहता है कि कंपनी से कोई परेशानी नहीं है. कंपनी पैसा और खाना, दोनों टाइम से देती है.
this is now a happy rider fan account
— Zomato India (@ZomatoIN) February 28, 2020
सोनू के वायरल हो रहे वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ सोनू की क्यूट स्माइल की बात कह रहे हैं तो कुछ यूजर्स जोमैटो से सभी राइडर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं