
जोमैटो (Zomato) लोगों के बीच बने रहने के लिए अपने ट्विटर पर अक्सर कुछ न कुछ मनोरंजक चीजें शेयर करता रहता है. साथ ही कई बार वो अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों को भी उस पर कुछ न कुछ बोलने का या अपनी राय रखने का मौका देता है. नए रेस्टोरेंट की घोषणा से लेकर, नए ऑफर्स या फिर वैसे ही कुछ मनोरंजक ट्वीट्स, जोमैटो के ट्विटर हैंडल पर आपको सबकुछ मिलेगा. जोमैटो ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा, ''आपने आज तक कौन सा सबसे अलग नाम का रेस्टोरेंट देखा है''?
यह भी पढ़ें: इस होटल में मिलता है सलमान पान और शाहरुख नान
जोमैटो ने यह ट्वीट 3 दिसंबर को किया था. इसके बाद से ही लोग उनके ट्वीट पर अजीबो गरीब रेस्टोरेंट के नाम शेयर कर रहे हैं जिन्हें देख कर आपको भी हंसी आ जाएगी.
What is the most creative restaurant name you've ever come across?
— Zomato India (@ZomatoIN) December 3, 2019
बता दें, जोमैटो के इस ट्वीट तो अब तक 500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. कुछ लोगों ने क्रिएटिव नाम वाले रेस्टोरेंट्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
देखें ट्वीट्स:
Delhi pic.twitter.com/uABVMn4A3g
— Sagar (@sagarcasm) December 3, 2019
— Pranav Sapra (@pranavsapra) December 3, 2019
— Rupesh (@Wickdd_Elephant) December 3, 2019
I mean......... pic.twitter.com/dUBpGyBbGt
— Jokidaar Aniket Bhave (@AdvanceDexter) December 3, 2019
— Edricus (@Edricus) December 3, 2019