एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन फैन्स को धोनी का बेसबरी से इंतजार है. इसी बीच जिम्बाब्वे अंडर-19 के विकेटकीपर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिलकुल एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह स्टंपिंग करते दिख रहे हैं. जिम्बाब्वे अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 (Zimbabwe U-19 Vs New Zealand U-19) के बीच मैच खेला गया.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेकहम व्हीलर स्पिनर टाडीवनाशे न्यानगानी की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल विकेटकीपर के पास चली गई. 17 वर्षीय डेन शेनडेनडॉर्फ ने पलक झपकते ही बल्लेबाज को स्टंपिंग कर आउट किया.
जबरदस्त स्टाइल में घूमकर विकेटकीपर के पीछे मारा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज, देखें Viral Video
देखें Video:
Brilliance from the Wicket Keeper.pic.twitter.com/FMkFcrBhfs
— Mubin (@_Mubean__) January 13, 2020
शेनडेनडॉर्फ ने दूर जाती गेंद को पकड़ा और बिना देखे स्टंप पर बॉल फेंक दी. बॉल सीधे स्टंप पर लगी और बल्लेबाज क्रीज तक पहुंच ही नहीं पाया. किसी को यकीन नहीं था कि विकेटकीपर इतने धमाकेदार तरीके से आउट करेगा. सोशल मीडिया पर शेनडेनडॉर्फ की खूब तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा, ''इसको देखकर धोनी की याद आ गई.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''बिलकुल संगाकारा की तरह विकेटकीपरिंग की.'' तीसरे यूजर ने लिखा, इस स्टंपिंग को देखकर सिर्फ यही कहूंगा... जादू...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं