विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

मगरमच्छों के बीच बुरा फंसा जेब्रा, करने लगे वार, तो जेब्रा ने मुंह में भर लिया मगरमच्छ का जबड़ा, फिर जो हुआ, दिल दहल जाएगा

Crocodile and Zebra Fight: वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के अंदर एक जेब्रा (Zebra) को दो मगरमच्छों (Crocodile) ने घेर लिया है. जेब्रा बेचारा बुरी तरह से दोनों के बीच फंस गया है और परेशान हो रहा है.

मगरमच्छों के बीच बुरा फंसा जेब्रा, करने लगे वार, तो जेब्रा ने मुंह में भर लिया मगरमच्छ का जबड़ा, फिर जो हुआ, दिल दहल जाएगा
मगरमच्छों के बीच बुरा फंसा जेब्रा, करने लगे वार, तो जेब्रा ने मुंह में भर लिया मगरमच्छ का जबड़ा

Crocodile and Zebra Fight: पानी के सबसे खतरनाक जानवर मगरमच्छ का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. नदी, तालाब में अक्सर ये शिकारी अपनी भूख मिटाने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार कर लेते हैं. कई बार तो इंसान भी इन खतरनाक शिकारियों का शिकार हो जाते हैं. अगर एक बार कोई इनके चंगुल में फंस गया तो उसका बच पाना नामुमकिन ही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि इस वीडियो में मगरमच्छ खुद एक दूसरे जानवर का शिकार हो जाता है. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के अंदर एक जेब्रा (Zebra) को दो मगरमच्छों (Crocodile) ने घेर लिया है. जेब्रा बेचारा बुरी तरह से दोनों के बीच फंस गया है और परेशान हो रहा है. जैसे ही मगरमच्छ अपना जबड़ा खोलकर जेब्रा पर वार करता है, अचानक जेब्रा भी भड़क जाता है और अपना मुंह खोलकर मगरमच्छ के ऊपरी जबड़े को अपने मुंह से कसकर दबोच लेता है. इसके बाद वो बुरी तरह से मगरमच्छ के जबड़े को नोंचने लगता है. 

देखें Video:

ये वीडियो देखने में काफी खतरनाक है. एक बार तो हर कोई ये देखकर हैरान हो जा रहा है कि आखिर एक जेब्रा भी इतना ताकतवर हो सकता है कि उसने मगरमच्छ को कमजोर बना दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ranthambore_tours नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या जेब्रा जिंदा बचकर पानी से बाहर आ गया. दूसरे ने लिखा- उम्मीद है कि मगरमच्छ ठीक होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com