YouTuber Seema Kanojiya Accident: कई बार कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जो अंदर तक झकझोर देते हैं और जिंदगी भर बुरे सपने की तरह याद रह जाते हैं. आपने आज तक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें हादसे का शिकार हुए लोग अपनी आपबीती बताते हुए बेहद इमोशनल हो जाते हैं. अक्सर ऐसे हादसों को राह चलते दूसरे लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं, जो पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा कोई वीडियो देखा है, जिसमें खून से लथपथ शख्स अपने साथ-साथ हादसे के शिकार हुए अपनों का वीडियो बना रहा हो. सोचकर हैरानी जरूर होगी, लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग गुस्सा जता रहे हैं, तो कुछ खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं कुछ लोग ये जानना चाहते हैं कि, ऐसी भी क्या इमरजेंसी आन पड़ी कि, इलाज से पहले रील बनाना पड़ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में यूट्यूबर सीमा कनौजिया खून से लथपथ नजर आ रही है. उनके बाल बिखरे हुए हैं और उनके मुंह से खून टपक रहा है, बावजूद इसके वो रील बनाने में बिजी नजर आ रही हैं.
यहां देखें वीडियो
खून से लथपथ यूट्यूबर रील बनाने में बिजी
यूट्यूबर सीमा कनौजिया (Seema Kanojiya) के ऐसे कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे, जिसमें कभी वो रेलवे स्टेशन और बीच सड़क पर गिरते-पड़ते हुए डांस करती नजर आ रही हैं, तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते दिखाई देती हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में सीमा कनौजिया बुरी तरह जख्मी नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि, वो एक सड़क हादसे की शिकार हो गई हैं, जिसके कारण उनका ये हाल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उन्हें और उनके साथियों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल पहुंची खून से लथपथ यूट्यूबर इलाज करवाने की जगह वीडियो बनाते हुए फैन को पल-पल का अपडेट देती नजर आ रही हैं. उसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि जिस समय सीमा को लोग अस्पताल ले जा रहे थे, उस समय भी एंबुलेंस में वो वीडियो बना रही थीं.
लोगों ने सुनाई खूब खरी खोटी
पहले वीडियो में सीमा के एक एसयूवी के बगल में सड़क किनारे बैठे दिखाई देती हैं. कहा जा रहा है कि यह सड़क हादसे के बाद का वीडियो है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय वह किस गाड़ी में सवार थीं. वीडियो में एंबुलेंस में बैठी सीमा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, एक्सीडेंट हो चुका है भाई लोग. बहुत बुरी तरीके से. मेरी हड्डी टूट गई है. वीडियो में आगे वो अपने एक साथी को स्ट्रेचर में बेहोशी की हालत में दिखा रही है. अपने साथी के कंधे की ओर इशारा करते हुए सीमा कहती हैं कि, जतिन गंभीर रूप से जख्मी है. मुझे भी फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, दर्द के कारण बोलने में असमर्थ सीमा अस्पताल के वार्ड से रात भर वीडियो के जरिए अपने फैन्स को अपडेट देती रहीं.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं