विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

यूट्यूब वीडियो : जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक...

यूट्यूब वीडियो : जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक...
कुछ ही दिन पहले हम आपके लिए शानदार मोटरबाइक स्टंट से जुड़ी एक ख़बर और वीडियो लेकर आए थे, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं... वह रोमांचक स्टंट करने वाला 'हीरो' रॉबी मैडिसन (Robbie' Maddison) अक्सर वैसे ही स्टंट करता रहता है, सो, आज हम उसी का पहले से भी ज़्यादा हैरतअंगेज़ स्टंट आपके लिए लाए हैं, जिसमें 'मैडो' (Maddo) के नाम से मशहूर रॉबी हवाई जहाजों के एक यार्ड में उनके ऊपर बाइक चला-चलाकर करतब दिखा रहा है... (पढ़ें - यूट्यूब वीडियो : सांसें रुकने की कगार पर ले जाएगा यह मोटरबाइक स्टंट...)

DC Shoes द्वारा शूट किए गए, और यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में अमेरिकी राज्य एरिज़ोना (Arizona) के टक्सन (Tucson) स्थित मिलिटरी सर्विस एयरप्लेन ग्रेवयार्ड (military service airplane graveyard) में 'आधुनिक युग के इवेल नेविएल' (Modern Day Evel Knievel) कहे जाने वाले रॉबी ने अपनी जान खतरे में डालकर ऐसे-ऐसे फ्रीस्टाइल मोटोक्रॉस स्टंट दिखाए हैं, जिन्हें देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे...
 

हवाई जहाज़ों के ऊपर बाइक चलाने से लेकर कन्टेनरों पर से छलांग लगाना और हवाई जहाजों पर से उल्टी कलाबाज़ियां खाकर गुज़रना कुछ ऐसे ही करतब हैं, जिन्हें देखने के बाद हम सिर्फ यही कह पाए - ऐसा सिर्फ रॉबी ही कर सकता है...

लम्बी मोटरसाइकिल जम्प के लिए विश्वरिकॉर्ड बना चुके 34-वर्षीय रॉबी मैडिसन के इस कारनामे के वीडियो को यूट्यूब पर 39 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, और इस वीडियो का लिंक उसकी अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है... वैसे रॉबी की वेबसाइट पर उसके कई और वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं... इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें रॉबी समुद्र की सतह पर एक पट्टे पर बाइक को चला रहा है, और ऊंची-ऊंची लहरों के नीचे से निकल रहा है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबी मैडिसन, मोटरबाइक स्टंट, यूट्यूब वीडियो, मोटरसाइकिल स्टंट, वायरल वीडियो, हैरतअंगेज़ स्टंट, Robbie Maddison, Motorbike Stunt, YouTube Video, Viral Video, Sensational Stunt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com