विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

यूट्यूब वीडियो : जब रोमांच के लिए हवा में झूलती ट्रॉली से बाघों के बाड़े में कूदा आदमी

यूट्यूब वीडियो : जब रोमांच के लिए हवा में झूलती ट्रॉली से बाघों के बाड़े में कूदा आदमी
सनक का कोई इलाज नहीं होता, यह बात हम सब जानते हैं, लेकिन यह इंसान से क्या-क्या करवा सकती है, इस बात का पता तभी चलता है, जब कोई कुछ अनूठा कर बैठता है... ऐसी ही खतरनाक हरकत एक 40-वर्षीय व्यक्ति ने चीन के चिड़ियाघर में की, जब वह रोप-वे से गुज़रते हुए नीचे बने बाघों के बाड़े में कूद गया...

दरअसल, केंद्रीय चीन के हेनान प्रांत में बने चिड़ियाघर में रोप-वे बना हुआ है, जिसके जरिये वहां आने वालों को सैर कराई जाती है... पिछले हफ्ते शनिवार को रोप-वे से गुज़रती ट्रॉली जब बाघों के बाड़े के ऊपर पहुंची, एक व्यक्ति ने अचानक नीचे छलांग लगा दी, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी, और वह नीचे घूम रहे बाघों के सामने पहुंचने की जगह रक्षात्मक जाल पर जाकर अटक गया... यूट्यूब पर तीन दिन पहले ही CCTV+ ने यह वीडियो अपलोड किया है, जो दरअसल चिड़ियाघर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज है...

चिड़ियाघर में रोप-वे और ट्रॉलियों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व संभालने वाले वांग जियानलुओ ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से बाघों को पिंजरों में बंद कर देने के लिए कहा, और फिर वह खुद जाल पर चढ़कर उस व्यक्ति को बचाकर नीचे ले आए...

"उसकी चिंता थी, कलाबाज़ी ठीक नहीं थी..."
वांग जियानलुओ ने बताया, "जब मैं उसे जाल पर से बचाने की कोशिश कर रहा था, तब भी उस व्यक्ति को सिर्फ एक ही चिंता थी, और उसने मुझसे कहा कि 'उसने कलाबाज़ी ठीक से नहीं लगाई...' यह सुनकर मेरी समझ में ही नहीं आया था कि उससे क्या कहूं..."

इसके बाद छलांग लगाने वाले व्यक्ति से पुलिस ने इस बारे में पूछताछ भी की कि उसने चिड़ियाघर की व्यवस्था क्यों बिगाड़ी और जनता को परेशान करने वाली हरकत क्यों की... उसने पुलिस को बताया कि जब वह ट्रॉली में बैठकर बाघों के बाड़े के ऊपर से गुज़र रहा था, अचानक उसके दिल में रोमांच और उत्तेजना की लहर-सी पैदा हुई, और उसने छलांग लगा दी...

खैर, हमारा मानना है कि इस घटना के बारे में पढ़ने से बेहतर है कि वह वीडियो खुद देख लिया जाए, सो लीजिए, यही वीडियो आप भी देखिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाघों का बाड़ा, बाघों के सामने कूदा, रोप-वे से छलांग, चीन का चिड़ियाघर, हेनान प्रांत, यूट्यूब वीडियो, Jump Down To Tiger Enclosure, Zoo In China, Henan Province, YouTube Video, Jump From Ropeway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com