विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

सच्चा प्यार ढूंढने में मददगार हो सकता है आपका पालतू कुत्ता

सच्चा प्यार ढूंढने में मददगार हो सकता है आपका पालतू कुत्ता
लंदन: क्या आप सच्चा प्यार या नए मित्र की तलाश कर रहे हैं? तो आपको पहले एक कुत्ता पालना चाहिए। एक ताजा अध्ययन के अनुसार पालतू कुत्ता आपके सामाजिक संपर्क को विस्तार देने में मददगार होता है।

समाचार पत्र 'हफिंग्टन पोस्ट' के अनुसार, 46 फीसदी ब्रिटिशों का मानना है कि पशु से प्रेम किसी व्यक्ति को अधिक आकर्षक बनाता है तथा 49 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी पुरुष पशुप्रेमी व्यक्ति की ओर आकर्षित होते हैं।

ब्रिटेन के 2,000 व्यक्तियों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि पशुप्रेमी व्यक्ति को सकारात्मक व्यक्तित्व वाला माना जाता है।

सर्वे में शामिल एक-तिहाई (32 फीसदी) ब्रिटिश नागरिकों का मानना है कि कुत्ता पालने वाला व्यक्ति वफादार, सहानुभूतिशील और दयालु होता है।

अध्ययन के अनुसार, पालतू कुत्ता सिर्फ प्यार पाने में ही मददगार नहीं होता। लगभग आधे (46 फीसदी) लोगों का मानना है कि कुत्ते के साथ सुबह-सुबह टहलना नए दोस्त बनाने में भी मददगार होता है।

बीमा कंपनी 'डाइरेक्ट लाइन' द्वारा करवाया गया यह सर्वेक्षण ऐसा पहला सर्वेक्षण नहीं है, जिसमें कुत्तों को मनुष्यों के लिए बेहतर सामाजिक संपर्क बनाने में मददगार बताया गया हो।

टफ्ट्स विश्वविद्यालय द्वारा इससे पहले किए गए एक अध्ययन में भी पाया गया था कि जिन लोगों का अपने पालतू पशु के साथ संबंध घनिष्ठ होता है, उनके सामाजिक संबंध भी बेहतर होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्यार की तलाश, सच्चा प्यार, पालतू कुत्ता, पालतू पशु, Love, True Love, Pet Dog, Pet Animal