विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

नौजवान ने महिला के लिए नहीं छोड़ी मेट्रो की सीट, उसके बाद हुआ चौंकाने वाला वाकया

चीन के मेट्रो में एक नौजवान आदमी ने अपनी सीट एक महिला को देने से मना कर दिया. नौजवान के मना करने के बाद वह महिला उस आदमी की गोदी में जाकर बैठ गई

नौजवान ने महिला के लिए नहीं छोड़ी मेट्रो की सीट, उसके बाद हुआ चौंकाने वाला वाकया
चीन के नानजिंग शहर की मेट्रो में पिछले सप्ताह घटी यह घटना.
नानजिंग: मेट्रो में आपको अगर सीट मिल मिल जाती है, तो आप खुद को भाग्यशाली ही समझें. लेकिन कुछ लोग सीट मिलने के अवसर का इंतजार नहीं करते, बल्कि वो साम-दाम-दंड-भेद लगाकर अवसर बनाने की फिराक में रहते हैं. लेकिन इन हथकंडों से भी उनको मेट्रो की सीट पर बैठने का अवसर नहीं मिलता, तो वो खुद को जहां फिट समझते हैं, वहीं जगह हासिल कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: सोसायटी में घुसे तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, CCTV में कैद हुई तस्वीर

हम बात कर रहे हैं चीन के नानजिंग शहर में मेट्रो ट्रेन की, जहां एक ऐसा वाकया हुआ जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या? दरअसल, चीन के मेट्रो में एक नौजवान आदमी ने अपनी सीट एक महिला को देने से मना कर दिया. नौजवान के मना करने के बाद वह महिला उस आदमी की गोदी में जाकर बैठ गई, महिला की इस हरकत से वह नौजवान काफी अचरज महसूस करने लगा, लेकिन महिला काफी आराम से उसकी गोदी में बैठी रही.  

यह भी पढ़ें: जापान में चली बिल्लियों के लिए स्पेशल ट्रेन, कारण जान रह जाएंगे दंग

इस विचित्र घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो रहा है. बता दें कि महिला ने सीट के लिए उस नौजवान से खूब बहस की थी, लेकिन वो सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित था. अब आप ही बताएं कि आप महिला की इस विचित्र हरकत के पक्ष में हैं या विरोध में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com