इंस्टाग्राम पर इस कॉफी आर्ट के कायल हैं लोग... न्यूयॉर्क में रहने वाले मिशेल ब्रिच एक कलाकार हैं. लेकिन उनके टूल्स जरा अलग हैं. वे ब्रश या पेंट से अपनी आर्ट का नमूना पेश नहीं करते, बल्कि एस्प्रेहसो, स्टीम्ड मिल्क और टूथपिक. जी हां, ब्रिस्टा, जिनके इंस्टाग्राम पर 70,000 फोलोअर्स हैं, अपनी कॉफी आर्ट के लिए जाना जाता है.
इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मिस्टर ब्रिच ने कैफे में देर रात तक काम करने के दौरान कॉफी आर्ट सीखी. इसमें वे सिर्फ कप में एस्प्रेसो और दूध का इस्तेमाल कर आर्ट तैयार करते हैं.
उनकी आर्ट की कुछ सुंदर तस्वीरें.
इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मिस्टर ब्रिच ने कैफे में देर रात तक काम करने के दौरान कॉफी आर्ट सीखी. इसमें वे सिर्फ कप में एस्प्रेसो और दूध का इस्तेमाल कर आर्ट तैयार करते हैं.
उनकी आर्ट की कुछ सुंदर तस्वीरें.