विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

कहीं मैरिज प्रपोजल, तो कहीं स्नैपचैट होती है इस कॉफी आर्ट में...

इंस्टाग्राम पर इस कॉफी आर्ट के कायल हैं लोग... न्यूयॉर्क में रहने वाले मिशेल ब्रिच एक कलाकार हैं. लेकिन उनके टूल्स जरा अलग हैं. वे ब्रश या पेंट से अपनी आर्ट का नमूना पेश नहीं करते, बल्कि एस्प्रेहसो, स्टीम्ड मिल्‍क और टूथपिक. जी हां, ब्रिस्टा, जिनके इंस्टाग्राम पर 70,000 फोलोअर्स हैं, अपनी कॉफी आर्ट के लिए जाना जाता है.

कहीं मैरिज प्रपोजल, तो कहीं स्नैपचैट होती है इस कॉफी आर्ट में...
इंस्टाग्राम पर इस कॉफी आर्ट के कायल हैं लोग... न्यूयॉर्क में रहने वाले मिशेल ब्रिच एक कलाकार हैं. लेकिन उनके टूल्स जरा अलग हैं. वे ब्रश या पेंट से अपनी आर्ट का नमूना पेश नहीं करते, बल्कि एस्प्रेहसो, स्टीम्ड मिल्‍क और टूथपिक. जी हां, ब्रिस्टा, जिनके इंस्टाग्राम पर 70,000 फोलोअर्स हैं, अपनी कॉफी आर्ट के लिए जाना जाता है.

इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मिस्टर ब्रिच ने कैफे में देर रात तक काम करने के दौरान कॉफी आर्ट सीखी. इसमें वे सिर्फ कप में एस्प्रेसो और दूध का इस्तेमाल कर आर्ट तैयार करते हैं.

उनकी आर्ट की कुछ सुंदर तस्वीरें.

 

 

 

 
 

Foamer Simpson. Can you believe The Simpsons turned 30 today??? . . . . . #thesimpsons #homersimpson #fox #bartsimpson #donut

A post shared by BaristArt© • Michael Breach (@baristart) on


 
 

The mother of all cappuccinos! Check out my Snapchat @ baristartnyc for some secret GOT lattes#khaleesi #gameofthrones #got

A post shared by BaristArt© • Michael Breach (@baristart) on


 

 

 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com