विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

कुत्ता बन गया है घोड़ा का यार, दोनों के बीच है गहरा प्यार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

कुछ वीडियोज जहां जानवरों  को लड़ते-झगड़ते दिखाते हैं तो वहीं कुछ दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम करते हैं जिसे देख बेहद आश्चर्य होता है. एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें एक घोड़े के साथ कुत्ते की दोस्ती देखी जा सकती है. 

कुत्ता बन गया है घोड़ा का यार, दोनों के बीच है गहरा प्यार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हुआ करते हैं जो हर किसी का ध्यान खींचते हैं, वहीं इसमें से कुछ वीडियोज नेचर की खूबसूरती को बखूबी भी दिखाते हैं. कुछ वीडियोज जहां जानवरों  को लड़ते-झगड़ते दिखाते हैं तो वहीं कुछ दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम करते हैं जिसे देख बेहद आश्चर्य होता है. एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें एक घोड़े के साथ कुत्ते की दोस्ती देखी जा सकती है. 

वीडियो देखें

  
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे एक कुत्ता घोड़े को ऐसे सहला रहा है जैसे उसका घोड़े से बेहद पुराना नाता हो. आठ सेकंड के इस वीडियो में हम कुत्ते और घोड़े के बीच खूबसूरत रिश्ते को देख सकते हैं. ये बेजुबान जानवर बिना कुछ कहे भी कैसे अपनी फीलिंग को जाहिर करते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि घोड़ा बाउंड्री के अंदर बंधा हुआ है जबकि काले और भूरे रंग का एक कुत्ता बाउंड्री के बाहर अपने दो पैरों पर खड़ा होकर घोड़े से प्यार जता रहा है. इनके बीच की सरहद उनके प्यार के आंड़े नहीं आ पाती और दोनों अपने एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि घोड़ा भी कुत्ते को अपने मुंह से सहलाता है और कुत्ता अपनी जीभ से घोड़े के चेहरे पर खूब प्यार बिखेरता है. 

हाल ही में कुत्ते और घोड़े की जुगलबंदी को दिखाता एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक भूरे रंग का कुत्ता अपने मुंह में रस्सी दबाए चलता नजर आता है, ये रस्सी एक भूरे रंग के घोड़े की लगाम होती है. घोड़ा भी अपने नन्हें दोस्त के साथ बड़े ही आराम से उसके पीछे-पीछे चल रहा होता है. कुत्ता अपने दोस्त की लगाम थामने उसे टहला रहा होता है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो इस दोस्ती को सलाम कर रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dog Horse Friendship Video, Dog Horse Viral Video, कुत्ते और घोड़े का दोस्ती वाला वीडियो