विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

इन दो कुत्तों की 'ये दोस्ती' देखकर जय-वीरू भी पानी भरेंगे...

इन दो कुत्तों की 'ये दोस्ती' देखकर जय-वीरू भी पानी भरेंगे...
टिली और फीबी एक हफ्ते के लिए अपने मालिकों से अलग हो गए थे
वॉशिंगटन: अगर आपको लगता है कि सिर्फ जय और वीरू ही पक्की दोस्ती निभा सकते हैं तो एक बार इन दो कुत्तों की कहानी सुनिए जिनकी यारी को देखकर कोई भी कह उठेगा कि दोस्ती हो तो ऐसी।

अमेरिका के वॉशिंगटन में टिली और फीबी नाम के दो कुत्ते लापता हो गए थे और उनके मालिक उन्हें ढूंढते फिर रहे थे। जब यह दोनों कहीं नहीं मिले तो फेसबुक का सहारा लिया गया और वैशॉन आयलैंड पेट प्रोटेक्टर्स नाम की एक संस्था ने इन गुमशुदा पालतू जानवरों के बारे में पोस्ट लिखी।

एक हफ्ते बाद इनके मालिक को अपने इन दो लाडलों के बारे में फेसबुक के ज़रिए पता चला जब किसी ने कमेंट में लिखा कि जब भी वह बाहर जाते हैं एक मादा थोड़ी देर के लिए उनके पास आती है और फिर एक गढ्ढे में घुस जाती है। संस्था ने इस बात की तरफ ध्यान देते हुए इन कुत्तों की तलाश की और एक हफ्ते बाद उन्हें टिली मिल गई।

टीम ने फेसबुक पर लिखा 'हमने टिली को आवाज़ दी तो उसने धीरे से भौंक कर जवाब दिया। थोड़ी देर बाद हमने उसे एक टंकी के पास बैठे हुए देखा। हम समझ गए कि शायद फीबी उस टंकी के अंदर फंसी हुई है।'

दरअसल फीबी एक कचरे के ढेर के ऊपर बैठी हुई थी ताकि पानी से बच सके। पोस्ट में लिखा है 'एक हफ्ते तक टिली ने अपनी दोस्त फीबी का साथ नहीं छोड़ा, बस जब वह मदद मांगने जाती थी तभी थोड़ी देर के लिए फीबी को अकेला छोड़ती थी।'

MISSING DOGS FOUND!!! HOORAY FOR TILLIE...and a HUGE HANKIE ALERT. We are overjoyed to report that after being missing...

Posted by Vashon Island Pet Protectors (www.vipp.org) on Monday, 14 September 2015

अब यह बताने की ज़रूरत तो नहीं है कि टिली और फीबी की इस दोस्ती से सबसे ज्यादा सबक किसको लेना चाहिए?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टिली और फीबी, वैशॉन आयलैंड पेट प्रोटेक्टर्स, वॉशिंगटन, Tillie, Phoebe, Vashon Island Pet Protectors, Washington
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com