WWE TLC 2019: डब्लूडब्लूई (WWE) का सबसे रोमांचक इवेंट हुआ, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स रिंग में एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. डब्लूडब्लूई टीएलसी में रोमन रेन्स का मुकाबला किंग कोर्बिन (Roman Reigns Vs King Corbin) के बीच हुआ. जिसमें रोमन रेन्स हार गए. किसी को उम्मीद नहीं थी कि रोमन रेंस हार जाएंगे. किंग कोर्बिन (King Corbin) ने रोमन (Roman Reigns) को हराने के लिए अपनी सिक्योरिटी फोर्स को बुलाया था. जिसने रोमन रेंस को झुंड बनाकर पीटा. लेकिन द बिग डॉक के नाम से मशहूर रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की, लेकिन जीत नहीं पाए.
अब TikTok पर दिखेगा WWE, ऑफिशियल चैनल हुआ लॉन्च
शुरुआत में रोमन रेंस किंग कोर्बिन पर हावी नजर आए. लेकिन जब भी रोमन कोर्बिन पर अटैक करते तो दूसरा रेसलर उन पर अटैक कर देता. एक समय तो ऐसा था, जब रोमन रेंस 12 खिलाड़ियों के साथ अकेले लड़ रहे थे. रोमन ही हार से फैन्स में काफी गुस्सा है.
TikTok Top 10 Celebrities 2019: WWE स्टार 'The Rock' ने मचाया टिकटॉक पर धमाल, देखें Video
— WWE (@WWE) December 16, 2019
The locker room has emptied and a massive brawl is underway after tonight's #WWETLC main event!!!! pic.twitter.com/Vd8mivV2mV
Grab some and watch #TheBigDog @WWERomanReigns FLY! #WWETLC pic.twitter.com/4StaxKctnv
— WWE (@WWE) December 16, 2019
Not like THIS.
— WWE (@WWE) December 16, 2019
King @BaronCorbinWWE gets the assists from @HEELZiggler @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE to DEFEAT @WWERomanReigns in a #TLCMatch! #WWETLC pic.twitter.com/WNOAwKzPmK
रोमन रेंस को किंग कोर्बिन के साथ-साथ जिगलर और द रिवाइवल ने भी पीटा. रोमन ने रेसलर्स पर लंबी छलांग मारी और सभी को चित कर दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद सभी उठे और रोमन रेंस की जमकर पिटाई की. जिगलर और द रिवाइवल ने अपना-अपना फिनिशिंग मूव लगाया. फिर कॉर्बिन ने डीप सिक्स लगाकर इस मैच को आसानी से जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं