विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2018

WWE Crown Jewel: इतिहास में पहली बार होने जा रही है ऐसी खूनी जंग, लात-घूंसों के साथ चलेंगी कुर्सियां

WWE Crown Jewel आज रात को होगा. जहां रेसलिंग के धुरंधर लड़ाई करने उतरेंगे. WWE Universal title के लिए ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ब्रॉन स्ट्रॉमैन (Braun Strowman) से भिड़ेंगे.

WWE Crown Jewel: इतिहास में पहली बार होने जा रही है ऐसी खूनी जंग, लात-घूंसों के साथ चलेंगी कुर्सियां
WWE Crown Jewel: इतिहास में पहली बार होने जा रही है ऐसी खूनी जंग.
WWE Crown Jewel आज रात को होगा. जहां रेसलिंग के धुरंधर लड़ाई करने उतरेंगे. इस इवेंट में शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) रिंग में वापसी कर रहे हैं. 8 साल बाद ट्रिपल-एच (Triple H) के साथ टीम बनाकर वो अंडरटेकर (Undertaker) और केन (Kane) से भिड़ेंगे. वर्ल्ड कप टाइटल के लिए कर्ट एंगल भी काफी सालों बाद वापसी कर रहे हैं. WWE Universal title के लिए ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ब्रॉन स्ट्रॉमैन (Braun Strowman) से भिड़ेंगे. कुछ ही घंटों में मुकाबला शुरू होने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं इस इवेंट में किन-किन रेसलर्स के बीच मुकाबले होंगे और कितने बजे आप ये इवेंट देख सकते हैं. 

WWE Crown Jewel Matches


Brock Lesnar vs Braun Strowman



फैन्स को ब्रॉक लेसनर और ब्रॉन स्ट्रॉमैन के बीच महामुकाबले का बेसबरी से इंतजार है. यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए ये मुकाबला होगा. इस मकाबले में रोमन रेंस भी थे. लेकिन कैंसर की वजह से वो बाहर हो गए हैं. अब दोनों के बीच मुकाबला होगा. दोनों को चैम्पियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन ब्रॉक लेसनर से फैन्स को ज्यादा उम्मीदे हैं. 

DX vs The Brothers of Destruction​



अंडरटेकर ने अपना पिछला मुकाबला ट्रिपल एच से हारा था. उस समय लग रहा था कि अंडरटेकर मुकाबला जीत जाएंगे. इस बार ट्रिपल-एच शॉन माइकल्स के साथ और अंडरटेकर अपने भाई केन के साथ टीम बनाकर आ रहे हैं. ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की टीम DX काफी सालों बाद रिंग में नजर आएगी तो वहीं अंडरटेकर और केन भी बड़े समय बाद साथ आ रहे हैं. ये मुकाबला भी खतरनाक साबित हो सकता है. 

AJ Styles vs Samoa Joe​



WWE चैमपियनशिप मैच एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच खेला जाएगा. समोआ जो से कई बार एजे स्टाइल्स टाइटल छीन चुके हैं. समोआ काफी दिनों बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. आपको बता दें, कि रेसलिंग वर्ल्ड में एजे स्टाइल्स काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में फैन्स उनको जीतता देखना चाहते हैं. 

WWE World Cup match​

कर्ट एंगल (Kurt Angle), सेथ रोलिंग्स (Seth Rollins), डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), द मिज (The Miz), जेफ हार्डी (Jeff Hardy), रेंडी ऑर्टन (Randy Orton), बॉबी लेजली (Bobby Lashley) के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाएगा. मैच में सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहली बार ऐसा इवेंट हो रहा है जिसमें दिग्गज एक दूसरे से लड़ते दिखेंगे. वर्ल्ड कप में ब्लैक बेल्ट नहीं बल्कि ट्रॉफी है. 

बता दें, WWE Crown Jewel भारत में रात को 9:30 बजे खेला जाएगा. इसको Sony Ten 1, Sony Ten 1HD (अंग्रेजी में) और Ten 3, Ten 3HD (हिंदी में) में देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com