बचपन में हम सभी ने कोई न कोई खेल ऐसा जरूर खेला होता है, जो जिदंगीभर के लिए हमें खूबसूरत यादें दे देता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यूं तो कई अच्छे वीडियो वायरल (Viral Video) रहते हैं, लेकिन यह नया वीडियो देखकर आपको अपने बचपन के दिनों की जरूर याद आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हे बच्चे किस तरह मिट्टी में लोट-पोट होकर खेल रहे हैं. उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बचपन इंसान की जिंदगी का सबसे बेहतरी वक्त होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सार बच्चे में गीली किचड़ में मजे़ से खेल रहे हैं. वीडियो में चारों तरफ जंगल और बीच में कीचड़ नजर आ रही है, जिसमें बच्चे भागते हुए आते हैं और स्लाइड करते हुए नीचे जा रहे हैं. बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती है.
यहां देखें VIDEO
कभी आपने ऐसा किया ?
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 23, 2021
मैंने तो किया..????????????????
Somewhere in #Nagaland#Bachpan के #खेल pic.twitter.com/8bEPfd30DM
बच्चों को खुशी से मिट्टी में खेलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि यही उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है. इस वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि बचपन जिंदगी का सबसे हसीन समय होता है, जिसमें हर छोटी चीज़ भी बड़ी खुशी देती है.
इस वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कभी आपने ऐसा किया? मैंने तो किया."
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में यह भी जानकारी दी है कि यह वीडियो नागालैंड में किसी जगह का है. लोग इस वीडियो को देखकर खूब पसंद कर रहे हैं और अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं