
नई दिल्ली:
'मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 6' के विजेता ब्रेंट ओवेंस को लोकप्रिय भारतीय व्यंजन पानीपूरी इतना पसंद आया है कि उन्होंने इसे एक नए अंदाज में अपने व्यंजनों की सूची में शामिल करने का निर्णय किया है।
स्टार वर्ल्ड प्रीमियर पर प्रसारित होने वाले कूकिंग रियल्टी कार्यक्रम के नए सत्र का प्रचार करने के लिए ओवेंस दिल्ली आए हुए थे। ओवेंस ने बताया कि उन्होंने खुद से भारतीय पकवान बनाने की कोशिश की। ओवेंस ने बताया, 'मैने सेव पूरी, पानीपूरी, पावभाजी और वड़ा पाव खाया। यह मसालेदार था, लेकिन स्वादिष्ट था। मुझे सबसे ज्यादा पानीपूरी पसंद आया। मैं नए तरीके से इसे फिर से बनाना चाहता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे भारत में बहुत अच्छा लगता है। जितना संभव हो सके, मैं अधिक से अधिक भारतीय व्यंजन बनाना चाहता हूं। मैं भारतीय व्यंजनों के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं।'
स्टार वर्ल्ड प्रीमियर पर प्रसारित होने वाले कूकिंग रियल्टी कार्यक्रम के नए सत्र का प्रचार करने के लिए ओवेंस दिल्ली आए हुए थे। ओवेंस ने बताया कि उन्होंने खुद से भारतीय पकवान बनाने की कोशिश की। ओवेंस ने बताया, 'मैने सेव पूरी, पानीपूरी, पावभाजी और वड़ा पाव खाया। यह मसालेदार था, लेकिन स्वादिष्ट था। मुझे सबसे ज्यादा पानीपूरी पसंद आया। मैं नए तरीके से इसे फिर से बनाना चाहता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे भारत में बहुत अच्छा लगता है। जितना संभव हो सके, मैं अधिक से अधिक भारतीय व्यंजन बनाना चाहता हूं। मैं भारतीय व्यंजनों के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पानीपूरी, मास्टरशेफ, ब्रेंट ओवेंस, मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया, भारतीय व्यंजन, Panipuri, Masterchef, Brent Owens, Indian Dishes