विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

दुनिया की सबसे पावरफुल SUV भारत में लॉन्च, 707bhp की पावर, स्पी़ड और मज़बूती में हिट है

फिलहाल इस गाड़ी को लॉन्च दिया गया है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 4.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है. स्पीड, सर्विस और पर्फॉर्मेंस के मामले में ये गाड़ी जरा हटके हैं. इस गाड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाड़ी में कई और खासियतें हैं, जो इस प्रकार से हैं.

दुनिया की सबसे पावरफुल SUV भारत में लॉन्च, 707bhp की पावर, स्पी़ड और मज़बूती में हिट है

यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं, जो मज़बूती और स्पीड में किंग है, मगर अभी हाल ही में दुनिया की सबसे पावरफुल लग्जरी एसयूवी Aston Martin DBX 707 भारत में लॉन्च हो गई है. यह गाड़ी इतनी पावरफुल है कि 0 से 100 की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकेंड्स में पा लेती है. आपको शायद विश्वास ना हो मगर यह गाड़ी मज़बूती और स्पीड में बहुत ही शानदार है. जानकारी के मुताबिक, इसका इंजन भी 707 बीएचपी की अविश्वसनीय पावर जेनरेट करता है.

इस गाड़ी की कीमत थोड़ी महंगी है, मगर स्पीड और मज़बूती के कारण इस गाड़ी को आप खरीदना चाहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह Lamborghini Urus से भी तेज है. वैश्विक बाज़ार में इस गाड़ी का सीधे मुकाबला Bentley Bentayga, Ferrari Purosangue और Lamborghini Urus के साथ रहता है. 


फिलहाल इस गाड़ी को लॉन्च दिया गया है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 4.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है. स्पीड, सर्विस और पर्फॉर्मेंस के मामले में ये गाड़ी जरा हटके हैं. इस गाड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाड़ी में कई और खासियतें हैं, जो इस प्रकार से हैं.

  • एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 एक 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया गया है
  • यह 707 बीएचपी और 900 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
  • इंजन को 9-स्पीड वेट क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
  • यह एसयूवी 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है
  • इसकी टॉप स्पीड भी 311 किमी प्रति घंटे की है

एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 में सॉफ्ट-क्लोज डोर भी शामिल हैं. लुक के हिसाब से गाड़ी बहुत ही अच्छी है. पीछे की तरफ रूफ विंग के लिए एक नया लिप स्पॉइलर है, जबकि नए एग्जॉस्ट के डिफ्यूज़र में एक ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट जोड़ा गया है. वैसे इस गाड़ी के बारे में लोग सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा चर्चा कर रहे हैं.

Watch: चोरों ने US के ज्वैलरी स्टोर से करीब 4.14 करोड़ रुपये के जेवरात चुराए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com