विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

इस देश में बना दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड रेलवे स्टेशन, महज 6 घंटे में किया गया तैयार

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंस्ट्रक्शन फर्म सेरेन्डिक्स ने रात की आखिरी ट्रेन के डिपार्चर और सुबह की पहली ट्रेन के अराइवल के बीच हत्सुशिमा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया.

इस देश में बना दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड रेलवे स्टेशन, महज 6 घंटे में किया गया तैयार
जापान में बना दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड रेलवे स्टेशन

World's First 3D-Printed Railway Station: दुनिया में पहली बार, जापान में एक रेलवे स्टेशन को 3D-प्रिंटेड कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके छह घंटे से भी कम समय में बनाया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंस्ट्रक्शन फर्म सेरेन्डिक्स ने रात की आखिरी ट्रेन के डिपार्चर और सुबह की पहली ट्रेन के अराइवल के बीच हत्सुशिमा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया.

यह स्टेशन, जो लगभग 530 यात्रियों को सेवा प्रदान करता है, जो एक घंटे में एक से तीन बार चलने वाली ट्रेनों के साथ सिंगल लाइन का इस्तेमाल करते हैं. यह एक शांत समुद्र तटीय शहर में स्थित है, जो वाकायामा प्रान्त में 25,000 आबादी वाले शहर अरीदा का हिस्सा है.

नई इमारत 100 वर्ग फुट से थोड़ी अधिक जगह में फैली हुई है और पिछले लकड़ी के स्टेशन से काफी छोटी है. वेस्ट जापान रेलवे कंपनी (जेआर वेस्ट) के अनुसार, पारंपरिक तरीके से स्टेशन बनाने में दो महीने से अधिक समय लगता और लागत दोगुनी होती.

परियोजना को गति देने के लिए, जेआर वेस्ट ने सेरेन्डिक्स को शामिल किया क्योंकि स्टेशन के पुर्जे कुमामोटो प्रान्त में एक कारखाने में प्रिंट किए गए थे, जो हात्सुशिमा से लगभग 500 मील दक्षिण-पश्चिम में है. प्रिंटिंग और कंक्रीट सुदृढीकरण में सात दिन लगे. घटकों को फिर सड़क मार्ग से ले जाया गया और 24 मार्च की सुबह स्टेशन साइट पर पहुंचा दिया गया.

सेरेन्डिक्स के सह-संस्थापक कुनिहिरो हांडा ने कहा, "आम तौर पर, निर्माण कई महीनों में होता है, जबकि ट्रेनें हर रात नहीं चलती हैं."

महज एक रात में किया गया तैयार

आखिरी ट्रेन के रात 11:57 बजे स्टेशन से रवाना होने के बाद, श्रमिकों ने 3-डी प्रिंटेड टुकड़ों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया. प्रत्येक 3डी ब्लॉक को उठाने और पुराने स्टेशन के पास स्थिति में रखने के लिए एक क्रेन का इस्तेमाल किया गया. पहली ट्रेन के सुबह 5:45 बजे आने से पहले नई संरचना तैयार हो गई थी.

बिल्डिंग बन चुकी है लेकिन अभी भी टिकट मशीन और ट्रांसपोर्टेशन कार्ड रीडर जैसे मशीनों की जरूरत है. जेआर वेस्ट के अनुसार, जुलाई में नए रेलवे स्टेशन भवन को जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com