जेरालीन टैली की फाइल तस्वीर (चित्र : एपी)
वाशिंगटन : दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान मानी जाने वाली मिशिगन की एक महिला का 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। महिला ने करीब एक महीने पहले अपना 116वां जन्मदिन मनाया था।
इंकस्टर स्थित आवास पर 17 जून को जेरालीन टैली का निधन हो गया। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और उनका पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार ने 'फॉक्स 2' से इसकी पुष्टि की है कि टैली ने सोते समय आखिरी सांसें लीं।
टैली की बेटी थेलमा हॉलोवे (77) ने बताया, उनका निधन शांतिपूर्ण रूप से हुआ। लॉस एंजिलिस स्थित जेरान्टालॉजी रिसर्च ग्रुप ने 23 मई को टैली के 116 वर्ष के होने पर उन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माना था।
स्वभाव से बेहद धार्मिक और इंकस्टर स्थित न्यू यरूशलम मिशनरी बैप्टिस्ट चर्च की सदस्य टैली से अक्सर उनकी लंबी उम्र का राज पूछा जाता था। टैली इसे ईश्वर की कृपा मानती थीं और कहती थीं, इसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकती।
इंकस्टर स्थित आवास पर 17 जून को जेरालीन टैली का निधन हो गया। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और उनका पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार ने 'फॉक्स 2' से इसकी पुष्टि की है कि टैली ने सोते समय आखिरी सांसें लीं।
टैली की बेटी थेलमा हॉलोवे (77) ने बताया, उनका निधन शांतिपूर्ण रूप से हुआ। लॉस एंजिलिस स्थित जेरान्टालॉजी रिसर्च ग्रुप ने 23 मई को टैली के 116 वर्ष के होने पर उन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माना था।
स्वभाव से बेहद धार्मिक और इंकस्टर स्थित न्यू यरूशलम मिशनरी बैप्टिस्ट चर्च की सदस्य टैली से अक्सर उनकी लंबी उम्र का राज पूछा जाता था। टैली इसे ईश्वर की कृपा मानती थीं और कहती थीं, इसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सबसे बुजुर्ग इंसान, सबसे बुजुर्ग महिला, मिशिगन, जेरालीन टैली, Oldest Person Of World, Oldest Woman, Jeralean Talley, Michigan