विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

कोई 'चमत्कार' या आंखों का धोखा, चारों दिशाओं से अलग-अलग रुप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं ये शिवलिंग

सोशल मीडिया पर एक बेहद कमाल का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें चारों दिशाओं से शिवलिंग के अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे संभव है.

कोई 'चमत्कार' या आंखों का धोखा, चारों दिशाओं से अलग-अलग रुप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं ये शिवलिंग
यहां चारों दिशाओं से अलग-अलग रुप में दिखाई दे रहे हैं शिवलिंग, देख भक्तों ने बोला-भक्ति में शक्ति

जब भी हम किसी म्यूजियम में घूमने जाते हैं, तो वहां पर मौजूद कुछ ऐसी चीजें देखते हैं, जो घर आने तक दिमाग में बैठी रहती है. वहीं एक म्यूजियम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें चार तरह के शिवलिंग को दर्शाया जा रहा है. आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर चार तरह के शिवलिंग को दर्शाने में क्या अलग बात है. तो आपको बता दें कि, वीडियो में दिख रहे शिवलिंग चारों दिशाओं (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण) में अपना रूप बदल रहे हैं. यानी आप जिस भी साइड जाएंगे शिवलिंग आपको अलग ही नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:- वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लोगों के बीच आ धमका तेंदुआ, भक्त बोले- माता की सवारी...

वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे लोग शिवलिंग के बदलते हुए रूप को देखकर हैरान हो रहे हैं. उनकी फोटो खींच रहे हैं. इसी के साथ लोगों के चेहरे पर कन्फ्यूजन भी साफ नजर आ रहा है कि एक शिवलिंग चार दिशाओं में अलग-अलग कैसे दिख सकते हैं. अगर आप यह वीडियो देखेंगे तो आप भी गहरी सोच में पड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- मुरुगन की आरती में हाजिरी लगाने पहुंचा मोर, गेट पर खड़े होकर भगवान को एकटक निहारते

चारों दिशाओं में कैसे शिवलिंग अपना रूप बदल रहे हैं?

अगर वीडियो देखकर आप सोच रहे हैं कि ये कोई चमत्कार है, तो आपको बता दें कि, ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, चार दिशाओं में शिवलिंग का रूप बदलने की पीछे फिजिक्स है. फिजिक्स के नियम के अनुसार, शिवलिंग का रूप "लॉ ऑफ लाइट एंड रिफ्लेक्शन" के कारण बदल रहा है. इस नियम के अनुसार, जब किसी भी वस्तु को दो 90 डिग्री वाले शीशे के सामने रखा जाता है, तो सबसे पहले लाइट वस्तु पर पड़ती, जिसके कारण वस्तु हमें दिखाई देती है, फिर उसी वस्तु की इमेज हमें पहले और दूसरे शीशे में दिखाई देती है, जिसके बाद एक अन्य इमेज दोनों शीशे के रिफ्लेक्शन के कारण दिखाई देती है. कुल मिलाकर कहें, तो ये पूरी तरह से फिजिक्स का ही कमाल है, जिसे आपने अपने स्कूल के दिनों में जरूर पढ़ा होगा.

ये भी पढ़ें:- मंदिर में दिखे सांप ही सांप, ऐसा नजारा जिसे देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...2 सेकंड की देरी और बच गई जान

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो देखा. वह चारों साइड से शिवलिंग का अलग- अलग रूप देखकर मंत्रमुग्ध हो गया. यूजर्स का कहना है कि, बनाने वाले ने अच्छा काम किया है, हर हर महादेव. एक अन्य ने लिखा, जिसने भी ये बनाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ये काम काबिल-ए-तारीफ है. यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, चारों कोनों में सिर्फ एक-एक शिवलिंग रखा हुआ है और मिरर इफेक्ट के कारण शिवलिंग के अलग रूप दिख रहे हैं, जिसने भी यह मिरर बॉक्स बनाया है, उसकी कलाकारी का कोई जवाब नहीं है.

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com