दुनिया में एक ऐसा आयलैंड है जहां लोग बाहरी आदमी को देखकर ही वार कर देते हैं.
नई दिल्ली:
आज कल लोगों के लिए बिजली, इंटरनेट और मोबाइल आम जरूरत है. इसके बिना लोगों का गुजारा नहीं होता. हर छोटी से छोटी चीज के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां न बिजली है, न मोबाइल है और न इंटरनेट. इनको तो ये भी नहीं पता कि ये चीज होती क्या है. यहां जो भी जाता है उस पर ये हमला कर देते हैं. ये जनजाति इंडियन ओशन के नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में रहती है.
मोबाइल के MAP ने दिया धोखा, कहा- सीधे चलो और कुदा दिया नदी में
dailymail की खबर के मुताबिक, तकरीबन 60 हजार साल से ये लोग रह रहे हैं. किसी से भी इन लोगों का कॉन्टेक्ट नहीं है. जो भी उनसे मिला है इन लोगों ने हमला ही किया है. यहां से जो भी प्लेन या फिर हेलिकॉप्टर गुजरता है उन पर ये लोग तीरों में आग लगाकर मारती है. इन पर यूट्यूब पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री है. जिस पर 2 मिलियन व्यूज आए थे. जहां पर उनकी थोड़ी-बहुत जानकारी है.
दो बाघों के बीच फंस गए बाइक सवार, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरामैन को देखकर ये जनजाति इतना गुस्सा हो गए कि उन पर वार करने लगे. 2004 में आए भूकंप और सुनामी के बाद भारत सरकार ने इस आइलैंड की खबर लेने के लिए सेना का एक हेलिकॉप्टर भेजा था. लेकिन यहां के लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये लोग खेती भी नहीं करते हैं क्योंकि यहां पूरा घना जंगल है. लोग यहां शिकार करके खाना खाते हैं. लोग यहां नारियल पानी और सी फूड खाते हैं.
मोबाइल के MAP ने दिया धोखा, कहा- सीधे चलो और कुदा दिया नदी में
dailymail की खबर के मुताबिक, तकरीबन 60 हजार साल से ये लोग रह रहे हैं. किसी से भी इन लोगों का कॉन्टेक्ट नहीं है. जो भी उनसे मिला है इन लोगों ने हमला ही किया है. यहां से जो भी प्लेन या फिर हेलिकॉप्टर गुजरता है उन पर ये लोग तीरों में आग लगाकर मारती है. इन पर यूट्यूब पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री है. जिस पर 2 मिलियन व्यूज आए थे. जहां पर उनकी थोड़ी-बहुत जानकारी है.
दो बाघों के बीच फंस गए बाइक सवार, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरामैन को देखकर ये जनजाति इतना गुस्सा हो गए कि उन पर वार करने लगे. 2004 में आए भूकंप और सुनामी के बाद भारत सरकार ने इस आइलैंड की खबर लेने के लिए सेना का एक हेलिकॉप्टर भेजा था. लेकिन यहां के लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये लोग खेती भी नहीं करते हैं क्योंकि यहां पूरा घना जंगल है. लोग यहां शिकार करके खाना खाते हैं. लोग यहां नारियल पानी और सी फूड खाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं