World Heart Day 2021: हृदय रोगों, उनकी रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, "विश्व हृदय दिवस दुनिया भर के लोगों को सूचित करता है कि हृदय रोग और स्ट्रोक सहित सीवीडी, दुनिया में हर साल 18.6 मिलियन लोगों की मृत्यु का प्रमुख कारण है, और उन कार्यों पर प्रकाश डालता है जो व्यक्ति इसे रोकने के लिए कर सकते हैं. इसका उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना है कि तंबाकू के उपयोग, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक निष्क्रियता जैसे जोखिम वाले कारकों को नियंत्रित करके हृदय रोग और स्ट्रोक से कम से कम 80% समय से पहले होने वाली मौतों से बचा जा सकता है.
वहीं, आज विश्व ह्दय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को विश्व ह्दय दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. योगी आदित्यनाथ ने कू करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी. अपने कू में योगी आदित्यनाथ ने लिखा- 'विश्व हृदय दिवस' की आप सभी को हृदयतल से शुभकामनाएं. आइए, आज हृदय संबंधी समस्याओं के प्रति स्वयं तथा समाज को जागरूक करने का संकल्प धारण कर 'विश्व हृदय दिवस' को सार्थकता प्रदान करें.”
विश्व हृदय दिवस की स्थापना पहली बार 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से की थी. एक वार्षिक आयोजन का विचार 1997-2011 तक WHF के अध्यक्ष एंटोनी बेयस डी लूना द्वारा कल्पना की गई थी. मूल रूप से विश्व हृदय दिवस सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था, जिसका पहला उत्सव 24 सितंबर, 2000 को हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं