विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

India vs New Zealand: Hotstar यूजरों को मैच देखने में हुई दिक्कत तो ट्विटर पर फूटा गुस्सा

India vs New Zealand: लाखों हॉटस्टार सब्सक्राइबरों को लाइव मैच देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसे लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और हॉटस्टार डाउन होने की शिकायत की.

India vs New Zealand: Hotstar यूजरों को मैच देखने में हुई दिक्कत तो ट्विटर पर फूटा गुस्सा
India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखने में Hotstar यूजरों को हो रही दिक्कत.
नई दिल्ली:

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार, जियो टीवी और स्टार स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है. हालांकि दर्शकों को उस समय निराशा हुई जब तकनीकी दिक्कतों की वजह से लाखों हॉटस्टार सब्सक्राइबरों को लाइव मैच देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसे लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और हॉटस्टार डाउन होने की शिकायत की. यूजर्स ने इसे लेकर कई मीम्स भी शेयर किए हैं. कई यूजरों ने अपने स्मार्टफोन, टेलीविजन सेट और कंप्यूटर पर हॉटस्टार एरर मैजेस का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं. 

 

 

 

 

 

भारतीय टीम (Indian Team) ने जहां केवल एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है, वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand Team) को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है और वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ही अंतिम चार में जगह बना पाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com