वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की भारतीयों से अपील, बोले- 'प्लीज, आप लोग...'

आज क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. काफी सालों बाद इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा है. वहीं न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. दोनों ही देशों ने कभी वर्ल्ड कप जीता है.

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की भारतीयों से अपील, बोले- 'प्लीज, आप लोग...'

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की भारतीयों से अपील.

आज क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. काफी सालों बाद इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा है. वहीं न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. दोनों ही देशों ने कभी वर्ल्ड कप जीता है. ऐसे में इस बार क्रिकेट को नया चैम्पियन मिलेगा. मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने भारतीय क्रिकेट फैन्स से खास अपील की है. उन्होंने भारतीय फैन्स से फाइनल के टिकट महंगे दानों पर अमीरों को बेचने की बजाय, वास्तविक क्रिकेट फैन्स को देने के लिए कहा है. नीशम ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैन्स ने फाइनल की टिकट पहले से ही खरीद कर रखे हुए हैं और उनको लग रहा है कि फैन्स मैच से पहले टिकट को महंगे में बेच रहे हैं. 

VIDEO: जसप्रीत बुमराह की बुजुर्ग फैंस ने उतारी उनकी नकल तो भारतीय गेंदबाज ने कही ये बात

जिम्मी नीशम ने ट्वीट करते हुए कहा- 'प्रिय भारतीय क्रिकेट फैन्स, अगर अब आप फाइनल मैच देखने नहीं आना चाहते तो कृपया थोड़ी उदारता दिखाएं और सिर्फ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म के जरिए ही अपने टिकट दोबारा बेचें. मैं जानता हूं ज्यादा मुनाफा देखकर लालच आ सकता है, लेकिन कृपया वास्तविक क्रिकेट प्रशंसकों को मैच में आने का मौका दें, ना कि सिर्फ अमीरों को.' 

हेमा मालिनी ने सड़क पर लगाई झाड़ू, तो ट्रोलर्स बोले - 'उफ मैं तो थक गई', Video के साथ देखें मज़ेदार Memes

उनके ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा- 'मेरी टिकट मैं कुछ भी करूं.' वहीं एक यूजर ने कहा- 'मुझे विश्वास है कि कई भारतीय पैन्स लॉर्ड्स में आपको सपोर्ट करेंगे. इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि हम सबसे ज्यादा शोर मचाते हैं.'

शख्स ने मांगा मैरिज सर्टिफिकेट तो कर्मचारी ने उड़ाया मजाक, बोला- 'जाओ फिर करके आओ शादी..' मिली ऐसी सजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम रविवार को यहां होने वाले विश्व कप फाइनल में प्रबल दावेदार इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है. ब्रिटिश मीडिया लगातार उनसे फाइनल में ‘अंडरडॉग' (छुपारूस्तम) होने से संबंधित सवाल पूछ रहा है. विलियमसन ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'कई मौकों पर लोग कह रहे हैं कि कौन सी टीम बेहतर है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होने का हकदार है.'