ICC Cricket World Cup 2019, IND vs SA: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की उम्दा गेंदबाजी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद खेली गयी नाबाद शतकीय पारी से भारत ने बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) को छह विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया. सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स का ग्राउंड पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए क्रेज दिखाई दिया. एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा उनके ग्लव्स (MS Dhoni Gloves) भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. धोनी के ग्लव्स में कुछ ऐसा था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. एमएस धोनी के ग्लव्स में पैरा स्पेशल फोर्स (Para Special Forces) के लोगो का इस्तेमाल किया था. जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
World Cup 2019: टीम इंडिया उतरी मैदान पर तो पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- 'खेल जीतो और...'
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के पहले मैच में भारतीय सेना को अद्भुत सम्मान दिया. क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाडी द्वारा ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया कि उसने अपनी किट में सेना का कोई चिन्ह बना रखा हो. धोनी मैच में विकेटकीपिंग के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के लोगो वाला ग्लव्स पहने नजर आए. पैरा कमांडो को एक खास तरह की निशानी/चिन्ह दी जाती है, जिसे बलिदान चिन्ह/बैज कहा जाता है. ये बैज उन्हें ही मिलता है जो स्पेशल पैरा फोर्सेज से जुड़े हों.
सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- 'धन्य है ऐसी भूमि जहाँ ऐसे क्रिकेटर भी है...'
कल के मैच मे धोनी ने जो ग्लव्स पहना है उस पर इंडियन para स्पेशल forces का सिंबल बना है
— Gaurav (@Gaurav78724081) June 6, 2019
धन्य है ऐसी भूमि जहाँ ऐसे क्रिकेटर भी है#सम्मान#जयहिंद_जयभारत_वंदेमातरम#CWC19 #INDvSA #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/ZyeycnMJrM
#WorldCup2019: MS Dhoni Sports Gloves With Army Insignia..
— pankaj (@pankaj__dhiman) June 6, 2019
Why he is in heart of millions of people. pic.twitter.com/HbCXNJYk2F
Salute & respect to MS Dhoni who printed insignia of 'Balidan' on his wicket keeping gloves.
— Jagdish Dangi (@jagdishjd07) June 6, 2019
That's the regimental dagger insignia which represents the Para SF, Special Operations unit of Indian Army attached to Parachute Regiment.???? @msdhoni #BCCI#INDvSA #Dhoni #INDvSA pic.twitter.com/PIriFyBLW0
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन बनाये जिसमें उच्चतम स्कोर क्रिस मौरिस (42) था. युजवेंद्र चहल (51 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उसके किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी. भारत ने मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा. रोहित को शुरू में संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिर में वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 144 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रन का योगदान दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की. भारत ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं