विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

World Cup 2019: टीम इंडिया के हाथों में वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी देखने के लिए इस परिवार ने किया ये काम, सभी रह गए हैरान

देश के लिए कुछ स्‍पेशल करने की चाह में माथुर परिवार ने इंग्‍लैंड पहुंचने के लिए 17 देशों और दो महाद्वीपों का सफर तय किया. 

World Cup 2019: टीम इंडिया के हाथों में वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी देखने के लिए इस परिवार ने किया ये काम, सभी रह गए हैरान
माथुर परिवार टीम इंडिया को जीतता हुआ देखने के लिए 22 हजार किमी तक गाड़ी चलाकर इंग्‍लैंड पहुंच गया
लंदन:

हम भारतीयों में क्रिकेट का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. तभी तो यहां के जितने क्रिकेट क्रेजी फैन शायद ही कहीं और देखने को मिले. ऐसा ही एक क्रिकेट प्रेमी परविार टीम इंडिया के हाथ में वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी का नजारा देखने के लिए 22 हजार किलोमीटर गाड़ी चलाकर सिंगापुर से इग्‍लैंड पहुंच गया. 

Video: चारुलता पटेल ने कहा, "टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप"

तीन साल की छोटी आव्‍या से लेकर 67 वर्षीय दादाजी अखिलेश तक माथुर परिवार की तीन पीढ़‍ियां अपनी सात सीटर टॉयेटा मिनी वैन में बैठकर 20 मई को सिंगापुर से रवाना होती हैं. फिर 48 दिनों का सफर करने के बाद पूरा परिवार 4 जुलाई को लंदन पहुंचता है. इस तरह वे लीड्स में भारत के हाथों श्रीलंका को हारते हुए देखने के लिए समय से पहुंच गए. 

7gjvm6rg

यह भी पढ़ें: MS Dhoni से मिलने के लिए ग्राउंड पर आई 87 वर्षीय महिला, बोली- ये है क्रिकेट का 'DON'

बीबीसी से बात करते हुए परिवार के एक सदस्‍य अनुपम ने बताया कि आखिर उन्‍होंने क्‍यों फ्लाइट के बजाए रोड ट्रिप को चुना? उनके मुताबिक, "मार्च में ही हम जानते थे कि वर्ल्‍ड कप आने वाला है और हम भारत को सपार्ट करना चाहते थे. फ्लाइट से जाना सबसे आसान तरीका था, लेकिन फिर हमने सोचा कि नहीं, देश के लिए कुछ स्‍पेशल करना चाहिए, इसमें सबको शामिल करना चाहिए." 

देश के लिए कुछ स्‍पेशल करने की चाह में माथुर परिवार ने इंग्‍लैंड पहुंचने के लिए 17 देशों और दो महाद्वीपों का सफर तय किया. 

hoq75d6g

अब परिवार इग्‍लैंड में है और उन्‍हें वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को खेलते हुए देखने की उम्‍मीद है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: