विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

क्या कहा? आज ऑफिस से जल्दी निकलना है... तो ये फनी मेमे हैं आपको लिए

अगर आप कभी भी इस तरह के हालात में फंसे हों कि आपको ऑफिस से जल्दी निकलना पड़ा हो, जिसके लिए आपके बॉस से आपको अनुमति लेनी पड़ी हो तो ट्विटर पर आपकी टेंशन को हंसी मे बदलने के लिए कुछ मजेदार और फनी मेमे हैं... ये मेमे #LeaveOfficeOneHourEarly हेशटैग के साथ खूब ट्वीट किए गए. कुछ तो बहुत ही फनी रहे.

क्या कहा? आज ऑफिस से जल्दी निकलना है... तो ये फनी मेमे हैं आपको लिए
क्या आप आज ऑफिस से जल्दी निकलने के बारे में सोच रहे हैं? क्या आपने अपने बॉस से पूछा... या आप अभी भी बॉस से इस बारे में पूछने की हिम्मत जुटा रहे हैं? जिसने भी कभी ऑफिस में काम किया होगा, वह इस हालत से अच्छी तरह वाकिफ होगा कि जब किसी काम से ऑफिस से थोड़ा जल्दी निकलने की अनुमति लेनी हो, तो आसपास का माहौल और खुद आपके अंदर का मौसम कुछ बिगड़ सा जाता है. तो अगर आप कभी भी इस तरह के हालात में फंसे हों कि आपको ऑफिस से जल्दी निकलना पड़ा हो, जिसके लिए आपके बॉस से आपको अनुमति लेनी पड़ी हो तो ट्विटर पर आपकी टेंशन को हंसी मे बदलने के लिए कुछ मजेदार और फनी मेमे हैं... ये मेमे #LeaveOfficeOneHourEarly हेशटैग के साथ खूब ट्वीट किए गए. कुछ तो बहुत ही फनी रहे.

एक नजर कुछ फनी मेमे पर...
 

और ये तो एकदम सच है भई-
 

ट्विटर पर लोग कुछ भी सोच सकते हैं-
 

हा हा हा... यह वाला तो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगा-
 

क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं...
 

ये जनाब भी है कतार में-
 

क्या आपके दिमाग में भी आया है कोई मेमे. तो जल्दी शेयर करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com