विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए केरल की महिला पुलिसकर्मी ने किया कुछ ऐसा जिसे जानकर आप हो जाएंगे भावुक

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कैंसर होता है उनके बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं. इस वजह से वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगते हैं.

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए केरल की महिला पुलिसकर्मी ने किया कुछ ऐसा जिसे जानकर आप हो जाएंगे भावुक
केरल की महिला पुलिसकर्मी ने दान दिए अपने बाल
नई दिल्ली:

केरल की महिला पुलिसकर्मी ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए एक ऐसा काम किया है जो आपको भी भावुक कर देगी. दरअसल, केरल पुलिस में कार्यरत अपर्णा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अपने सिर के बाल मुंडवा लिए.  उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि कैंसर पीड़ित बच्चों को विग के रूप में नए बाल मिल सके. अपर्णा ने कहा कि जिन बच्चों को कैंसर होता है उनके बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं. इस वजह से वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगते हैं. मैंने अपने सिर के बाल इसलिए मुंडवाए हैं ताकि ऐसे बच्चों के लिए विग बनाए जा सके. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी ऐसा करवा चुकी हूं. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कैंसर से जुड़े ऐसे ही मामले में जयपुर के 40 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन से समाज के हित में तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने की सार्वजनिक अपील की थी. मरीज के परिजनों ने बताया था कि मरीज बालीवुड कलाकार देवगन का प्रशंसक है और उन उत्पादों का प्रयोग करता था जिसका देवगन ने विज्ञापन किया है, लेकिन अब उसे अहसास हुआ है कि तम्बाकू ने उसकी और उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी थी. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने राहुल गांधी को ट्वीट से दिया जवाब, बोलीं- आपके पिता राजीव गांधी एक...

कैंसर पीड़ित मरीज नानकराम ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन को संबोधित करते हुए करीब एक हजार पर्चे राजधानी के सांगानेर, जगतपुरा और आसपास की क्षेत्रों में वितरित करवाये हैं और दीवारों पर चिपकवाये हैं. पर्चे में बताया गया था कि किस प्रकार तम्बाकू के सेवन से वह और उसका परिवार बर्बाद हो गया. 

मरीज के पुत्र दिनेश मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि मेरे पिता नानकराम मीणा ने कुछ वर्ष पूर्व तम्बाकू चबाना शुरू किया था और उसी ब्रांड का प्रयोग करते थे जिसका विज्ञापन अजय देवगन ने किया. मेरे पिता देवगन से प्रभावित थे, लेकिन उनकी चिकित्सीय जांच में उन्हें कैंसर की बीमारी से पीड़ित पाया गया था, उनका मानना था कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com