विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं?

पिछले कुछ दिनों से लड़कियां अपनी-अपनी नोज़ पिन, लौंग या नथुनी की तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर कर रही हैं. दरअसल, ट्विटर यूजर @aaliznat ने नोज पिन वाली फोटो ट्वीट करने की शुरुआत की थी.

नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं?
ट्विटर पर नोज प‍िन वाला थ्रेड तेजी से वायरल हो रहा है
नई द‍िल्‍ली: जमाना सोशल मीडिया का है और यहां जिन चीजों की चर्चा होती है वो खबरें भी बनाती हैं और ट्रेंड भी सेट करती हैं. फिलहाल पिछले कुछ दिनों से लड़कियां और महिलाएं अपनी-अपनी नोज़ पिन, लौंग या नथुनी की तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर कर
रही हैं. दरअसल, ट्विटर यूजर @aaliznat ने नोज पिन वाली फोटो ट्वीट करने की शुरुआत की थी. उन्‍होंने लोगों से नोज़ पिन वाली फोटो #NosepinTwitter के साथ अपलोड करने की अपील की थी. 

Tweet से ऐसा मचा बवाल की दुनियाभर की लड़कियां छोड़ रही हैं ट्विटर
  फिर क्‍या था. @aaliznat के इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक कई लड़कियों ने नोज पिन वाली फोटो ट्वीट करनी शुरू कर दी.

1. 2. 3. 4. 5.6. 7. 8. 9. 10. वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने नोज पिन पर कुछ इस तरह चुटकी ली

1. 2.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: