विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

अब टांगे फैलाकर तस्‍वीरें क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं? #womanspreading वायरल

MeeToo कैंपेन के बाद अब महिलाएं इंस्‍टाग्राम पर ऐसे पोज़ में फोटो पोस्‍ट कर रही हैं जिसे लड़कियों के लिए सही नहीं माना जाता. इन तस्‍वीरों में महिलाएं टांगे फैलाकर पोज़ दे रही हैं.

अब टांगे फैलाकर तस्‍वीरें क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं? #womanspreading वायरल
इंस्‍टाग्राम पर #womanspreading के नाम से फोटो पोस्‍ट की जा रही हैं
नई द‍िल्‍ली: हाल ही में MeeToo कैंपेन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके तहत दुनिया भर की तमाम महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की दर्दनाक कहानियां बयां की थीं. इन महिलाओं ने बताया था कि किस तरह उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर उनका यौन शोषण किया गया, लेकिन तब वो चुप रहीं. यह कैंपन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. MeeToo कैंपेन के बाद अब महिलाएं इंस्‍टाग्राम पर ऐसे पोज़ में फोटो पोस्‍ट कर रही हैं जिसे लड़कियों के लिए सही नहीं माना जाता. इन तस्‍वीरों में महिलाएं टांगे फैलाकर पोज़ दे रही हैं. आमतौर पर लड़कियों से हमेशा यही कहा जाता है कि टांगे फैलाकर बैठना उन्‍हें 'शोभा' नहीं देता. हां, ये बात और है कि अगर लड़के ऐसा करें तो संस्‍कारी सोसाइटी सवाल उठाना तो दूर इसे पूरी तरह से जायज भी मानती है. 

#MeToo: टीवी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता बोलीं, 'वो अंकल, जो अकेला देखते ही पकड़ लेते थे और...'

लड़कियां ट्विटर पर #womanspreading नाम से अपनी तस्‍वीरें साझा कर रही हैं:

1.
 

#womanspreading

A post shared by (@mervesmerer) on


नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं?

2.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com