
ऑस्टिन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने आयोजित किया अनोखी प्रतियोगिता.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेडियो स्टेशन की ओर से अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन
लंबे समय तक KISS करने वाले को कार जीतने की प्रतियोगिता
महिला ने लगातार 50 घंटे तक किया किया KISS
इस अजीब प्रतियोगिता के शुरुआती चार घंटे का फेसबुक लाइव भी किया गया. हालांकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के होंठ को काफी नुकसान भी पहुंचा. लंबे समय तक कार में होंठ चिपकाए रहने के चलते चेहरे पर सूजन आ गए तो कई के छाले पड़ गए. लंबे समय तक खड़े रहने के चलते प्रतिभागियों के कमर और शरीर में भी दर्द की शिकायत हो गई.
लंबे समय तक कार को किस कर विजेता बनी दिलिनी काफी खुश दिखी. उसके चेहरे पर दर्द से ज्यादा विजेता बनने की खुशी झलक रही थी.
बताया जाता है कि पहले भी लंबे समय तक KISS करने के बदले कार जीतने की प्रतियोगिता आयोजित होती रही है. अमेरिका की एक महिला के नाम 70 घंटे तक KISS करके कार जीतने का रिकॉर्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं