दिल्ली मेट्रो की ये फोटो खूब वायरल हो रही है
नई दिल्ली:
पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो के अंदर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. तस्वीर में दिख रहा था कि एक महिला अपने बेटे के साथ सीट पर बैठी हुई है, जबकि नैनी मेट्रो के फर्श पर. इस तस्वीर को लेकर ट्विटर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी. लोगों ने बच्चे की मां को नैनी के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए खूब खरी-खोटी भी सुनाई. हालांकि, अब कहानी का दूसरा पहलू भी सामने आ गया है. उस महिला ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा है कि तस्वीर को जिस तरह से पेश किया गया वो सरासर गलत है
पति-पत्नी का रोमांटिक डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
नर्स ने पैदा हुए बच्चे के साथ किया हैरान करने वाला करतब
महिला ने अपने भाई के ब्लॉग में सफाई देते हुए कहा है कि इस तस्वीर को जिस तरह से देखा गया उससे वो बहुत दुखी हैं.
VIDEO: लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा और बाल मजदूरी की समस्या
पति-पत्नी का रोमांटिक डांस हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, जिस महिला पर सवाल उठाए जा रहे हैं वह एम्स में डॉक्टर है. महिला का दावा है कि तस्वीर को गलत तरीके से पेश किया गया. महिला के मुताबिक जब वो अपन बच्चे और नैनी के साथ मेट्रो के कोच में दाखिल हुई तो वो पूरी भरी हुई थी. उनके पास बहुत सारा सामान भी था. ऐसे में उन्होंने फर्श पर बैठने का फैसला किया. बच्चा मेट्रो के कम्पार्टमेंट में घूमने लगा और महिला उसके पीछे-पीछे चल रही थी, जबकि नैनी सामान के साथ फर्श पर बैठ गई. आखिरकार बच्चा कुछ खाने के लिए राजी हुआ. तब तक उनका स्टॉप आने में चार स्टेशन बचे थे. फिर जो भी सीट मिली महिला बच्चे के साथ वहीं बैठ गई और उसे खिलाने की कोशश करने लगी. इसी दौरान यह फोटो खींची गई.Seen in Delhi metro: Mother and child take seats while the child’s nanny sits on the floor on a fairly empty train. Caste/class discrimination really is space-agnostic. pic.twitter.com/cawsIU2zWs
— Sanya Dhingra (@DhingraSanya) January 20, 2018
नर्स ने पैदा हुए बच्चे के साथ किया हैरान करने वाला करतब
महिला ने अपने भाई के ब्लॉग में सफाई देते हुए कहा है कि इस तस्वीर को जिस तरह से देखा गया उससे वो बहुत दुखी हैं.
VIDEO: लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा और बाल मजदूरी की समस्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं