विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

हेलमेट दीदी को खा रहा है... स्कूटी सवार महिला का यूनीक Helmet देख कन्फ्यूज़ हुए लोग, Video देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पहली नज़र में, यह सड़कों पर घूमती हुई एक महिला का एक सामान्य दृश्य जैसा लगता है. लेकिन, बारीकी से देखने पर, वीडियो के वायरल होने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है.

हेलमेट दीदी को खा रहा है... स्कूटी सवार महिला का यूनीक Helmet देख कन्फ्यूज़ हुए लोग, Video देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी
स्कूटी सवार महिला का यूनीक Helmet देख कन्फ्यूज़ हुए लोग

कानपुर के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिससे हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया है. अवनीश मिश्रा द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस क्लिप में एक महिला को कल्पना से परे सबसे अजीब तरीके से स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया है. पहली नज़र में, यह सड़कों पर घूमती हुई एक महिला का एक सामान्य दृश्य जैसा लगता है. लेकिन, बारीकी से देखने पर, वीडियो के वायरल होने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है. हेलमेट पहने हुए महिला ने इसे इतने हास्यपूर्ण तरीके से रखा था कि ऐसा लग रहा था जैसे हेलमेट उसके सिर को निगल रहा है, बिल्कुल क्लासिक गेम पैकमैन के पॉप्युलर कैरेक्टर की तरह.

देखें Video:

हेलमेट को महिला के सिर को "खाने" की सनक भरी दृष्टि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मनोरंजन की लहर दौड़ा दी है, जिसे हजारों लोगों ने देखा और प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. लोग अपनी हँसी नहीं रोक सके, कई लोगों ने ऐसे अनोखे अंदाज में हेलमेट पहनने के आत्मविश्वास के लिए महिला की हरकत पर हैरानी ज़ाहिर की.

कुछ मज़ेदार कमेंट करने वालों ने यह भी सुझाव दिया कि हेलमेट पहनने के प्रति महिला का साहसिक दृष्टिकोण यह साबित करता है कि "भारत बिल्कुल शुरुआती लोगों के लिए नहीं है."

ये Video भी देखें: Salman Khan House Firing Case: 7 महीने पहले रची थी साजिश, शूटर्स के रहने-खाने का हुआ था इंतजाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: