विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

टूथब्रश खराब हो गया, तो महिला ने जुगाड़ से बना दिया ऐसा किचन हैक, देखने के बाद मिडिल क्लास वाले जरूर करेंगे ये काम

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chanda_and_family_vlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- बेकार ब्रश का यह टूल बचाएगा आपका ढेरों समय.

टूथब्रश खराब हो गया, तो महिला ने जुगाड़ से बना दिया ऐसा किचन हैक, देखने के बाद मिडिल क्लास वाले जरूर करेंगे ये काम
टूथब्रश खराब हो गया, तो महिला ने जुगाड़ से बना दिया ऐसा किचन हैक

Kitchen Hack Video: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां हर कोई अपना टैलेंट बिना किसी रोक टोक के लोगों के सामने दिखा सकता है. इंटरनेट पर हर रोज़ हमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते रहते हैं. इतना ही नहीं, आए दिन हमें अपने रोज़मर्रा के कामों से जुड़े जुगाड़ भी देखने को मिल जाते हैं. क्योंकि भारत के लोग तो जुगाड़ करने में सबसे आगे हैं. भारतीयों का ऐसा कोई भी काम जिसको पूरा करने में उन्हें कोई मुश्किल आ रही हो, उसके लिए वो कोई न कोई जुगाड़ कर उस काम को आसानी से पूरा करने का रास्ता निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो मिडिल क्लास के लोगों के लिए बड़े काम ता हो सकता है. 

देखें Video:

इस वायरल जुगाड़ में एक महिला खराब टूथब्रश से कमाल की चीज बनाती नज़र आ रही है. इस वायरल हैक को देखने के बाद तो आप भी बेकार टूथब्रश को कटरे में नहीं फेंकना चाहेंगे, बल्कि उससे उन जगहों को साफ करेंगे जहां आपका हाथ या झाड़ू नहीं पहुंच सकती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chanda_and_family_vlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- बेकार ब्रश का यह टूल बचाएगा आपका ढेरों समय. इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- और एक मिनट में टूट भी जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा- कौन कहता है लड़कियों मे दिमाग़ नही होता. तीसरे यूजर ने लिखा- एक्सिलेंट हैक.चौथे यूजर ने लिखा- वाह दीदी क्या जुगाड़ बनाया है. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com