
पुलिस ने महिला को दुकानों से सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुकानों से सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था महिला को
100 मील की रफ्तार से आधा घंटा पीछा करने के बाद किया गिरफ्तार
एक्सीडेंट होने के बाद पुलिस गिरफ्त में आई फरार महिला चोर
कैमरे में कैद हुई 'साक्षात मौत', Video देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
शनिवार को टेक्सास के लुफ्किन शहर में हुई यह पूरी घटना पुलिस की गाड़ी में लगे कैमरे में कैद हुई है. इस वीडियो को बाद में फेसबुक पर शेयर कर दिया गया. वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस की गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे हथकड़ी पहने बैठी महिला पहले गाड़ी से बाहर की स्थिति का जायजा लेती है. जब वह निश्चिंत हो जाती है कि किसी की निगाह उस पर नहीं है तो वह बड़े आराम से अपने हाथ हथकड़ी से बाहर निकालती है. कुछ देर उसी स्थिति में बैठे रहने के बाद वह सीट के ऊपर चढ़कर ड्राइवर वाली सीट पर जाती है और बड़े आराम से गाड़ी स्टार्ट करके पुलिस के चंगुल से भाग निकलती है.
वीडियो में देखें पूरी घटना-
फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि पुलिसवालों को जैसे ही इस घटना का पता चलता है तुरंत ही अपनी अन्य गाडियां उस महिला के पीछे दौड़ा देते हैं. चोर-सिपाही के बीच भाग-दौड़ का यह खेल करीब 25 मिनट तक चला. पुलिसवालों ने करीब 100 मील प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी दौड़ाई.
करीब 25 मिनट बाद महिला की गाड़ी का एक कच्चे रास्ते पर एक्सीडेंट होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार महिला को एंजेलीना काउंटी जेल में ले जाया गया और उस पर कई आरोप लगाए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं