Zepto with iphone and Android Users: आपका फोन अब आपकी हैसियत तय कर रहा है. आप कितना कमाते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भले ही आपने किडनी बेचकर और कर्ज लेकर आईफोन खरीदा हो, लेकिन कंपनी और सरकार की नजर में आप अमीर हैं. आईफोन ने लोगों की औकात का वर्गीकरण करवा दिया है, जिसमें हर तरफ से घाटा पब्लिक का ही हो रहा है. दरअसल, क्विक ई-कॉमर्स कंपनी जेप्टो से एक आईफोन यूजर ने अंगूर बुक किए, जब उसने इसका दाम देखा तो माथा ठनक गया. मामला यह है कि जब इस यूजर ने आईफोन से अंगूर ऑर्डर किए तो दाम ज्यादा थे, लेकिन जब उसने इसी साइट पर यही अंगूर एंड्रॉयड फोन से ऑर्डर किए तो उनका दाम में आधे से भी ज्यादा फर्क नजर आया. यानि कंपनी ने तरह-तरह की पॉलिसी से जनता को लूटने का पूरा प्लान बना लिया है. इस यूजर ने लोगों को अलर्ट रहने कहा है.
फोन के हिसाब से चीजें बेच रहा जेप्टो (Zepto with iphone and Android Users)
दरअसल, पूजा छाबड़ा नामक एक महिला ने अपने साथ हुए इस एक्सपेरिमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि उसने अपने आईफोन से जेप्टो एप पर जाकर आधा किलो अंगूर बुक किए, जिसका दाम 146 रुपये शो हो रहा था. वहीं, पूजा ने यही अंगूर जब अपने एंड्रॉयड फोन से बुकिंग पर चेक किए तो इसका दाम 65 रुपये आ रहा था. इतना ही नहीं आईफोन से शिमला मिर्च बुक करने पर दाम 69 रुपये और एंड्रॉयड से बुक करने पर दाम 37 रुपये शो कर रहा था. पूजा कंपनी के इस भेदभाव और लूट पॉलिसी से शॉक्ड है और साथ ही लोगों को भी आगाह किया कि अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो अलर्ट रहिए, नहीं तो यह कंपनी वाले जनता को ऐसे ही नोच-नोच कर खा जाएंगे.
कंपनी के भेदभाव पर फूटा लोगों का गुस्सा (iphone and Android Users)
दामों में इस तरह की हेराफेरी कंपनी लोगों के स्टेटस को देखकर कर रही है. कंपनी इस आधार पर काम कर रही है कि आईफोन यूजर्स अच्छी इनकम वाला है और वह प्रीमियम दामों में चीजों को आसानी से खरीद सकता है. अब पूजा के पोस्ट पर लोग शॉक्ड हैं और जेप्टो की इस हरकत पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, इन कंपनी वालों को तो बस लोगों को लूटने का मौका चाहिए होता है'. दूसरा यूजर लिखता है, आईफोन यूजर्स के लिए हर चीज मंहगी है, लोगों पर आईफोन वाला स्टेटस भारी पड़ रहा है'. एक ने लिखा है, यह आईफोन और एंड्रॉयड फोन नहीं बल्कि महंगा और सस्ता फोन देखकर लोगों को सामान बेच रहे हैं, इन कंपनी वालों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी'. एक और ने लिखा है, सरकार कम थी, जो अब कंपनी वाले भी तरह-तरह की पॉलिसी से लोगों को लूट रहे हैं. अब लोगों का जेप्टो कंपनी पर इसी तरह गुस्सा फूट रहा है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं