कुछ भी अलग सा करके सोशल मीडिया पर वायरल होना जितना आसान है, उतना ही आसान है कुछ भी करने पर ढेर सारी नसीहतें मिलना, जैसा भोपाल की एक ब्लॉगर के साथ हो रहा है. इस ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से उसे नेटिजन्स अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं. इस ब्लॉगर का नाम इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, मसीरा अली है. वीडियो में मसीरा अली बुर्का पहन कर बाइक चलाती नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोगों को चौंका भी रहा है.
यहां देखें वीडियो
क्यों वायरल हो रहा है वीडियो
मसीरा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक चाय की दुकान पर नजर आ रही हैं. पहले वो चाय पीती हैं. उसके बाद मुंह से धुआं छोड़ती दिखाई देती हैं. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने ये सुट्टा इंलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से फूंका है. उसके बाद दबंग अंदाज में आकर बाइक पर सवार हो जाती हैं. फुल स्टाइल के साथ बाइक को स्टार्ट करती हैं और आगे बढ़ जाती हैं. तालाब के किनारे, बारिश से भीगी भोपाल की सड़कों पर वो अपने इस बाइकिंग स्टाइल का पूरा लुत्फ उठाती हुईं नजर आती हैं.
किसी ने की तारीफ तो किसी ने किया क्रिटिसाइज
मसीरा अली का ये अंदाज देखकर कुछ नेटिजन्स जहां उनकी खूब तारीफे की हैं, वहीं कुछ ने उनके इस अंदाज पर उन्हें क्रिटिसाइज भी किया है. कुछ लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि, वो बुर्का पहनकर बाइक चला रही हैं, जो धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. ऐसे ही कमेंट्स के डर से शायद मसीरा अली ने बाद में अपने अकाउंट पर कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया. हालांकि उनके इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 48.2 हजार लाइक्स मिल चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं