Woman Quits Job 3 Days After Joining: आज के समय में नौकरी मिलना बेहद मुश्किल है. ऐसे में अगर आपको नौकरी मिलने के 3 दिन बाद ही जॉब को छोड़ना पड़ जाये, तो यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो अच्छे ऑफर और ज्यादा सैलरी के चक्कर में जल्दी-जल्दी नौकरियां बदलते रहते हैं. वहीं कई बार लोग काम के प्रेशर और बॉस से परेशान होने के कारण भी नौकरी छोड़ देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक महिला नौकरी मिलने के 3 बाद ही उसे खोने के पीछे की वजह बताते हुए अपना दर्द बयां कर रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि, कैसे एक महिला कर्मचारी ने नौकरी मिलने के तीन बाद सिर्फ इसलिए जॉब छोड़ दी, क्योंकि बॉस ने उससे ऐसी-ऐसी बातें कहीं, जिससे तंग आकर उसने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया. रेडिट पर महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए लोगों से ये भी पूछा है कि, उसने कुछ गलत तो नहीं किया न? महिला ने बताया कि, बीते सोमवार उसने कंपनी ज्वाइन की थी. इसके एक दिन बाद ही यानि की बुधवार को बॉस ने उसे जॉब छोड़ने के लिए कह दिया.
यहां देखें पोस्ट
I quit after 3 days
by u/QueenMangosteen in antiwork
महिला के मुताबिक, बॉस के कहने से पहले ही उसने खुद ही रिजाइन दे दिया था. महिला ने बताया कि उसने किस वजह से इतनी जल्दी में ये फैसला लिया. महिला ने पोस्ट में बताया कि, उसका बॉस उसे डांटता था और कहता था कि, एक तो तुम काम नहीं करती हो और ऊपर से टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा टाइम बिताती हो. यही नहीं बॉस ने महिला कर्मचारी को डांटते हुए यह तक कह दिया कि, वो मानसिक तौर पर बीमार है. महिला ने बताया कि, बॉस द्वारा ऐसा कहने पर उसे बहुत बुरा लगा और उसे लगा कि भला कोई भी बॉस अपने कर्मचारी से इस तरह की बात कैसे कर सकता है.
महिला ने पोस्ट में आगे बताया कि, बॉस का कहना था कि, वो काम नहीं करती है, असल में मुझे बॉस ने कभी कोई काम दिया ही नहीं, बल्कि ऑफिस में ही मेरा एक कलीग मुझे काम दिया करता था, जिसे मैं पूरा करने की कोशिश कर रही थी. इसके साथ ही महिला ने बॉस द्वारा कही गई टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा समय बिताने वाली बात पर कहा कि, उसे कब्ज था, जिसकी वजह से उसे बार-बार टॉयलेट जाना पड़ रहा था, लेकिन बॉस ने महिला की परेशानी समझने की कोशिश ही नहीं की. ऐसा महिल का कहना था. उल्टा बॉस ने महिला का यह कह कर शांत कर दिया कि, तुम मुझसे बहस कर रही हो.
पोस्ट में आगे बताया गया है कि, बॉस ने महिला कर्मचारी से कहा कि, वो काम करने लायक नहीं है और अब वो जॉब को लेकर कल अपना रवैया बताएगा. इस पर महिला ने बॉस को कहा कि, वो इसी वक्त इस्तीफा दे रही है और यही वजह थी कि, महिला ने बॉस की बातों से तंग आकर तीन दिन में नौकरी छोड़ दी.
ये भी देखें- जहीर इकबाल के साथ पोज़ देकर सोनाक्षी ने पैप्स को किया रोमांचित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं