इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनसे ये साबित होता है कि अगर आपके घर में कोई प्यारे दोस्त हैं तो दिन बहुत ज्यादा खुशनुमा और मजेदार होंगे. फर वाले कुत्ते इतने क्यूट होते हैं कि वो अपने मालिक के जीवन से थकावट के काले बादल को सिर्फ एक पूंछ हिलाने के साथ खत्म कर देते हैं. आपके लिए आज हमारे पास जो वीडियो है उसमें एक प्यारे से कुत्ते और उसके मालिक की लुका-छिपी खेलते हुए की मनमोहक झलक दिखाई गई है.
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला तेजी से एक दरवाजे के पीछे छिप जाती है और अपने पालतू कुत्ते को बुलाती है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, एक छोटा प्यारा कुत्ता जल्दी से वहां आता है और महिला को खोजने लगता है. लेकिन, अपनी मालकिन को न देखकर वह काफी परेशान नजर आ रहा है. कुछ कोशिशों के बाद, कुत्ता महिला को खोजने में कामयाब हो जाता है.
देखें Video:
The cutest game of hide and seek… pic.twitter.com/SZCo1pIac3
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 13, 2022
वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा व्यूज और ढेरों रिएक्शन मिले हैं. लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसपर कमेंट करना बंद ही नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि कुत्तों के साथ लुका-छिपी का खेल उन्हें शांत और खुश करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं