
सोशल मीडिया पर एक स्टोरी काफी वायरल हो रही है. हैम्पशायर की 21 वर्षीय लिली हेंस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. लिली अपने बॉयफ्रेंड के घर में ब्लैक ड्रेस छोड़ गई थी. जिसके बाद दोनों के बीच ठीक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया. ब्लैक ड्रेस लड़के के घर ही छूट गई थी. Mail Online की खबर के मुताबिक, लिली का बॉयफ्रेंड उसके रहते हुए किसी और को डेट करने लगा था.
दिल्ली के डॉन ने कोर्ट में प्रेमिका संग की सगाई, 20 से ज्यादा हत्या का है आरोपी
अगले ही महीने लिली फेसबुक पर कुछ चेक कर रही थीं, अचानक एक्स-बॉयफ्रेंड की मां की फोटो सामने आ गई. जिसको देखकर लिली को होश उड़ गए. उसने देखा कि वही ड्रेस लड़के की मां ने पहनी हुई थी. जो लिली ने घर में छोड़ दी थी. ट्विटर पर लिली ने पूरी स्टोरी शेयर की और चर्चा में आ गई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'ब्रेकअप होने से पहले मैं बॉयफ्रेंड के घर ड्रेस छोड़ गई थी. अब उसकी मां नाइट आउट के लिए वहीं ड्रेस पहन रही हैं.' जिसके बाद उन्होंने तस्वीर भी शेयर की.
there you go babe x pic.twitter.com/scCmhIFqOD
— lillie (@liliehaines1) February 13, 2019
कोई ये बात जानकर हैरान हुआ तो किसी को इस चीज को सुनकर काफी हंसी आई.
Imagine dead
— Melanie (@_melaniesilva7) February 9, 2019
Habahhahhahhaha
— Olivia (@livchappellx) February 8, 2019
पोस्ट वायरल होने के बाद उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की मां को पता चला और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया. फेसबुक पर कमेंट करते हुए लड़के की मां कैरोलीन ईस्टवुड ने लिखा- 'अरे ये तो मैं हूं, जलन की वजह से ऐसा हुआ, लेकिन मैं प्रभावित हुई कि 19 से 20 साल की लड़की की ड्रेस मुझे फिट आई और मैं कितनी अच्छी लग रही हूं. लड़कियों अब आगे बढ़ो.' लिली ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'इसमें जलन कैसी, सोचिए आपने उस लड़की की ड्रेस पहनी है जिसने आपके बच्चे को छोड़ा है.'
the mums found out, well done sons crying now pic.twitter.com/wBerLjIVZt
— lillie (@liliehaines1) February 9, 2019
सोशल मीडिया पर ये स्टोरी काफी वायरल हो रही है. कोई इसे मजाक में ले रहा है तो किसी को हैरानी है कि लड़के की मां ने ऐसा क्यों किया. जानने के बाद भी वो बिलकुल नॉर्मल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं