बैंकॉक:
थाईलैंड में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे की हत्या कर उसका शव हवाई अड्डे पर एक डिब्बे में डालने की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि महिला हत्या को अंजाम देने के बाद प्रेमी के साथ एक द्वीप पर घूमने के लिए चली गई। पुलिस अधिकारी पोरापट पेतपायाबान के मुताबिक 24 साल की नुनासिरी सामाराजाई फिलहाल बैंकॉक में पुलिस की हिरासत में है। बीते रविवार को अपने बच्चे की हत्या कर अपने एक नए ब्रिटिश सामुई द्वीप पर घूमने चली गई थी। अधिकारी ने कहा कि महिला ने इस वारदात को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। पुलिस ने उसके प्रेमी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, क्योंकि उस पर संदेह नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थाईलैंड, महिला, नवजात हत्या