विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2019

फ्लाइट में सो गई महिला, जब उठी तो प्‍लेन में नहीं था कोई, चारों ओर था घुप्‍प अंधेरा और दरवाजा था बंद और फिर...

महिला के मुताबिक, "मैं लगभग आधी रात को उठी, अंदर भयानक ठंड थी और मैं घनघोर अंधेरे में अभी भी अपनी सीट पर ही फंसी हुई थी. मैं बता नहीं सकती कि वो पल कितना भयानक था.

फ्लाइट में सो गई महिला, जब उठी तो प्‍लेन में नहीं था कोई, चारों ओर था घुप्‍प अंधेरा और दरवाजा था बंद और फिर...
एयर कनाडा ने घटना के लिए महिला से माफी मांगी है
नई दिल्‍ली:

एक बड़े से हवाई जहाज में आप अकेले हों और चारों ओर घुप्‍प अंधेरा हो. सोचिए कैसा महसूस करेंगे आप? और तो और प्‍लेन बंद भी हो तो आपकी हालत क्‍या होगी? जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्‍कि एयर कनाडा फ्लाइट से टोरंटो जा रही महिला टिफिनी एडम्‍स के साथ ऐसा सच में हुआ है. फ्लाइट के दौरान वह सो गईं थीं और जब कई घंटों बाद उठीं तो पूरा प्‍लेन खाली थी और चारों ओर अंधेरा था. यही नहीं प्‍लेन टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा था और बंद भी था.

यह भी पढ़ें: घर पर गिर गया हवाई जहाज का दरवाजा, बाल-बाल बची छत पर बैठे आदमी की जान

महिला ने फेसबुक पर आपबीती बताते हुए लिखा है, "मैं लगभग आधी रात को उठी (फ्लाइट लैंड होने के कुछ घंटों बाद ), अंदर भयानक ठंड थी और मैं घनघोर अंधेरे में अभी भी अपनी सीट पर ही फंसी हुई थी. मैं बता नहीं सकती कि वो पल कितना भयानक था. मुझे लगा कि मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं क्‍योंकि मैं यह समझ नहीं पा रही थी कि ऐसा कैसे हो रहा है."

यही नहीं महिला के फोन की बैटरी चार्ज नहीं थी और वह मदद के लिए कॉल भी नहीं कर सकती थी. किस्‍मत से महिला को कॉकपटि में टॉर्च मिल गया जिसकी मदद से वह किसी तरह प्‍लेन के मुख्‍य दरवाजे तक पहुंच पाई."

दरवाजा खोलने के बाद महिला ने देखा कि वज जमीन से से 50 फीट ऊपर है और उसे अब तक यह समझ आ गया था कि वो कूद नहीं सकती. अब उसके पास कोई दूसरा विकल्‍प नहीं बचा था. ऐसे में वह दरवाजे पर बैठी गई और टॉर्च की मदद से अपनी मौजूदगी का सिग्‍नल देती रही.

फिर कुछ देर बाद एक एयरपोर्ट कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और फिर उन्‍हें सुरक्षित वापस लाया गया. एयर कनाडा ने घटना के लिए महिला से माफी मांगी है. हालांकि महिला का कहना है क‍ि घटना के बाद से वह सदमे में है और ठीक से सो नहीं पा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman Fell Asleep During Flight, Woman Locked Up, Woman Locked Up Inside Plane, Air Canada, Air Canada Flight, फ्लाइट में सो गई महिला, फ्लाइट में बंद हो गई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com