दिल को छू लेने वाले कंटेंट में आज हमारे पास एक वीडियो है जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. एक ऑटो चालक (auto-driver) का स्केच बनाने वाली महिला का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. और स्केच देखने के बाद ऑटो ड्राइवर का रिएक्शन आपका दिल जीत लेगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो को दीक्षा नाम की एक यूजर ने आर्ट कार्ट बाय दीक्षा (artcartbydiksha) नाम के अपने पेज पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. क्लिप में उसे एक ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. उसके हाथ में एक पेपर था और वह ड्राइवर का स्केच बनाने लगी.
3 मिनट के बाद उसकी राइड समाप्त हो गई और उसने उस शख्स को स्केच दिया. स्केच देखते ही ड्राइवर की मुस्कान आपका दिन बनाने के लिए काफी है.
देखें Video:
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मैं अब से पोस्ट-इट का अधिक बार उपयोग करूंगा! साथ ही, पूरी तरह से जानता हूं कि ड्राइंग खराब है, यह एक चलता-फिरता ऑटो था, यह सिर्फ उसे धन्यवाद देने का एक इशारा है क्योंकि उसने मुझे तब रोका था जब कोई अन्य ऑटो नहीं रुका था."
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया यूजर्स को दीक्षा का ये अंदाज काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, "यह कितना प्यारा इशारा है." दूसरे यूजर ने लिखा, "आपने अभी-अभी विचारशील होकर और उसे मुस्कुरा कर किसी का दिन बना दिया. एक अच्छा इंसान होने के लिए बधाई."
हुगली की डिजाइनर ने डिजाइन किया ब्रिटेन के राजा-रानी के लिए ड्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं